तहसीलों में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस
0 जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील चुनार में आए फरियादियों की सुनी जन समस्याएं
0 तहसील चुनार में प्राप्त 72 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर 04 का किया गया निस्तारण
मिर्जापुर।
शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील चुनार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने आए हुए फरियादियों की जन समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तहसील चुनार में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 04 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता ढंग से किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में यदि गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मौके पर स्वंय जाकर निस्तारण करें, जिससे शिकायतकर्ता की संतुष्टि व गुणवत्ता दोनो सुनिश्चित हो सकें। इसी प्रकार जनपद के अन्य तहसीलों में प्राप्त प्रार्थना पत्र यथा-तहसील लालगंज में 82 प्रार्थना पत्र प्राप्त 11 का निस्तारण, तहसील सदर में 137 प्रार्थना पत्र प्राप्त 15 का निस्तारण एवं तहसील मड़िहान में 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर तहसील चुनार में उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव, तहसीलदार चुनार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, उपायुक्त मनरेगा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।