मिर्जापुर

सड़कों पर अनियंत्रित जाम में फंसी गाड़ियों से हो रही वसूली; व्यापारी परेशान-हलकान है, सीएम को पत्र लिखकर की है शिकायत: शैलेन्द्र अग्रहरि

मिर्ज़ापुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रहरि ने जारी बयान में कहा है कि प्रयागराज महाकुम्भ के अनियंत्रित ट्रैफिक जाम में हफ्तों से फंसी गाड़ियों और उनसे सम्बंधित व्यापारियों को परेशान करने की नियत से विभिन्न सरकारी विभाग सक्रिय हो चुके हैं। ये विभाग व्यापारियों की गाड़ियां पकड़ कर अपना टारगेट पूरा कर रहे हैं।
जीएसटी, बाँट माप, मंडी, परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस डिजास्टर को आपदा में अवसर मान लगातार व्यापारियों को अनायास परेशान कर चालान कर रहे हैं। समझौते के नाम पर वैध-अवैध वसूली को अंजाम दिया जा रहा है।
महाकुम्भ के कारण प्रयागराज और आसपास के दर्जनों जिलों का ट्रैफिक अनियंत्रित हो गया और पिछले बीस दिनों से सड़कों पर लगे भयावह जाम के कारण कई गाड़ियों के ई-वे बिल समय से ना पहुंचने के कारण एक्सपायर हो जाते हैं। गाड़ी ड्राइवर का जाम में फंस जाने से मोबाइल डिस्चार्ज रहता है, जिससे व्यापारी से सम्पर्क नहीं हो पाता और इस बीच विभिन्न विभागों के अधिकारी इसकी आड़ में व्यापारियों को परेशान करने की नियत से गाड़ी पकड़ कर कई कई दिन व्यापारियों को दौड़ाते हैं और मनमानी चालान कर रहे हैं।
वहीं व्यापारी समय से अपने माल को डिलीवर नहीं कर पाते और उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तमाम नुकसान झेलना पड़ता है। इस बीच सरकारी विभाग उनका हरेसमेंट कर रहे हैं। ऐसे संवेदनशील मामले पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। सड़क और टोल में लगने वाले जाम की वजह से परेशान ऐसे व्यापारियों को राहत देनी चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर ऐसे विभाग और अधिकारियों पर कार्यवाही कर व्यापारियों को निजात दिलाने की मांग की है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!