मिर्जापुर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मिनी लोक अदालत का किया गया आयोजन

मीरजापुर।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चुनार तहसील परिसर में मिनी लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायिक अधिकारियों ने वादकारियों की वादों का निस्तारण किया। इसमें आपसी समझौते के आधार पर जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा ।। द्वारा 34 वर्ष पुराने मुकदमों का निस्तारण भी कराया गया। इस दौरान वादकारियों की भारी भीड़ रही।
लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा ।।, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय आर्या, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर मुख्य न्ययायिक मजिस्ट्रेट प्रथम पल्लवी सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन संघमित्रा, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, तहसीलदार चुनार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। लोक अदालत में एसीजेएम प्रथम न्यायालय के संदर्भित 30 तथा सिविल जज जूनियर डिविजन चुनार न्यायालय के संदर्भित 09 वाद सुलह समझौतेे के आधार पर निस्तारण के लिए न्यायायिक अधिकारियों ने आदेशित किया। चुनार क्षेत्र के खड़ेहरा भुइली में सुरेंद्र कुमार व हरिशंकर सिंह के बीच 34 वर्षो से चल रहे बगीचे का वाद सुलह समझौते के आधार निस्तारित किया गयां। इसके अतिरिक्त 11 बैंकों के 30 मामलों का निस्तारण कर 3006024 रुपए के वाद निस्तारण के लिए आदेशित किया गया। तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह ने बताया कि राजस्व से संबंधित 60 वाद निस्तारित किए गए। जनपद न्यायधीन ने कहा कि आगामी मिनी लोक अदालत थाना स्तर पर लगाया जाएगा जिससे वादकारियों को आसानी से उनके ही थाना क्षेत्र में निस्तारण हो सकें। इस दौरान जिला विधिक प्राधिकरण के पीएलवी जय प्रकाश सरोज, चुनार के सदस्य गुप्तेश्वर उपाध्याय, राजेश अवस्थी, शशांक शेखर चतुर्वेदी, सत्येंद्र नाथ द्विवेदी, नरेंद्र उपाध्याय एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनमोल सिंह उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!