मिर्जापुर

पुलिस पीईटी में सातवें दिन 984 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

मिर्जापुर।
उत्त्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) का आयोजन बीते 10 फ़रवरी 2025 से 27 फ़रवरी 2025 तक गतिमान/प्रस्तावित है। वाहिनी मुख्यालय 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर मे सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक विकास कुमार वैद्य 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर के निर्देशन एवं परीक्षा बोर्ड मे नामित सम्मानित टीम के सदस्यों की उपस्थिति में सातवे दिवस नामित 1050 पुरुष अभ्यर्थी मे 984 उपस्थित हुए। उपस्थित अभ्यर्थीयो की दौड़ कराई गईं, जिसमे 895 पुरुष अभ्यर्थी सफल एवं 89अभ्यर्थी असफल रहें। सातबे दिवस का आयोजन सकुशल सम्पन हुआ!
उपरोक्त कार्यक्रम मे वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह एवं ड्यूटी मे लगाए गए अधिकारी/जवान उपस्थित रहें। यह जानकारी मुख्य आरक्षी विनय कुमार जी शाखा 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर ने दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!