मिर्जापुर

जिलाधिकारी ने विंध्याचल का निरीक्षण कर ड्यूटीरत मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

0 अटल चैराहा व पटेंगरा नाला से मन्दिर जाने वाले मार्ग का भी जिलाधिकारी ने भ्रमण कर किया निरीक्षण
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल में श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा पुरानी वी0आई0पी0, मन्दिर परिसर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मन्दिर परिसर की निरंतर साफ सफाई कराई जाए। मां का दर्शन करने केे लिए कतार में लगे श्रद्धालुओं के समीप जाकर उनसे वार्ता की एवं कुछ श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन कराने हेतु पैसा मांगे जाने की बात कही गई जिस पर उनके द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए धाम प्रभारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मन्दिर परिसर में पण्डा समाज द्वारा जारी परिचय पत्र सभी सदस्य अपने पास रखें तथा कोई भी पण्डा समाज का सदस्य व अन्य कोई भी श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशान करें। उन्हांेने कहा कि किसी के द्वारा दर्शन हेतु श्रद्धालुओं से पैसे की मांग की जाती है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निरंतर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है अतएव सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जैसे पेयजल, प्रकाश, स्वास्थ्य आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालु सुगमता पूर्वक दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सकें। उन्होंने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पाई गई कमियों का तत्काल निराकरण कराए। उन्होंने कहा कि हनुमाना बार्डर से प्रयागराज बार्डर तक, सोनभद्र, वाराणसी बार्डर आदि सभी मार्गों पर वाहन जा रहे हैं पूरे मार्गों पर मैपिंग की गई है जहां पर लेनिंग और ट्रैफिक इक्यिूपमेंट का प्रयोग करके डायवर्जन अथवा अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई है इसके अतिरिक्त राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि वाहन कहीं पर रुके न और निरंतर ट्रैफिक व्यवस्था सुगमता पूर्वक संचालित होती रहे। इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा अटल चैराहा व पटेंगरा नाला से मन्दिर जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करे कि किसी भी परिस्थिति में जाम न लगने पाए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र कालू सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!