मिर्जापुर

51 मदो में मण्डल के तीनो जनपदो मिर्जापुर सोनभद्र और भदोही को मिला ए प्लस श्रेणी
0 मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था की समीक्षा कर ली जानकारी

0 जिला कार्यक्रम अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त ने कारण बताओं नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
मिर्जापुर
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनो जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम डैश बोर्ड विकास में प्राप्त रैकिंग के अनुसार शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, कानून/ट्रैफिक व्यवस्था के कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। समीक्षा में 51 मदो में मण्डल के तीनो जनपदो मिर्जापुर सोनभद्र और भदोही को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र बी0एन0 सिंह, भदोही विशाल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक मीणा, पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, सोनभद्र जागृति अवस्थी, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।
मण्डलायुक्त ने सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को बी व सी श्रेणी प्राप्त हुई है वे अगले माह प्रगति में सुधार लाते हुए कम से कम से ए श्रेणी लाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास सम्बंधी जिन मदो में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुई उनमें यथा-पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में ए प्लस, सोलर स्ट्रीट लाइट ग्राम बी0के0 एस0 उन्नति योजना ए प्लस, दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना ए प्लस, एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एम0आई0डी0एच0) में ए प्लस, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रो एरीगेशन में ए प्लस, खराब ट्रांसफार्मरों की शिकायते में ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति शहरी ए प्लस, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन ए प्लस, कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0 ए प्लस, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ए प्लस, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ए प्लस, पी0एम0 कुसुम ए प्लस, बीज डी0बी0टी0 ए प्लस, मनरेगा ए प्लस, भवन निर्माण ए प्लस, सड़क निर्माण ए प्लस, एम्बुलेंस 102 एवं 108 ए प्लस, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम ए प्लस, मोबाइल मेडिकल यूनिट ए प्लस, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति ए प्लस, सहकारी दुग्ध समितियां ए प्लस, दिव्यांग पेंशन ए प्लस, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग ए प्लस, पंचम राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत ए प्लस, एस0बी0एम0जी0 फेज-2 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण ए प्लस, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 ए प्लस, आपरेशन कायाकल्प ए प्लस, अण्डा उत्पादन ए प्लस, निराश्रित गौवंश का संरक्षण ए प्लस, पशु टीकारण ए प्लस, पशुओं को कृत्रिम गर्भाधान ए प्लस, संरक्षित निराश्रित गौवंश की सुपुर्दगी ए प्लस, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ए प्लस, शादी अनुदान योजना ए प्लस, मत्स्य उत्पादन ए प्लस, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग ए प्लस, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन ए प्लस, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ए प्लस, प्रोजेक्ट अलंकार ए प्लस, ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट योजना ए प्लस, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ए प्लस, अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना ए प्लस, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ए प्लस, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना ए प्लस, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन आधार सीडिंग ए प्लस, सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना ए प्लस, जिला सहाकरी अप्लकालीन ऋण वितरण एवं वसूली ए प्लस, सिल्ट सफाई रबी फसली ए प्लस प्राप्त हुआ हैं।
मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस की समीक्षा में असंतोषजनक फीडबैंक काफी संख्या में पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा शिकायतो के निस्तारण से पूर्व शिकायर्ता से वार्ता करे तथा मौके पर जाकर अधिकारी शिकायतो का निस्तारण करे ताकि असंतोषजनक फीडबैक न प्राप्त हो। उन्होंने कहार कि शिकातयों के निस्तारण की आख्या का फीडबैंक मुख्यमंत्री कार्यालय से भी लिया जा रहा है अतएव सभी अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ शिकायतो का निस्तारण करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त को बताया गया कि जनपद मीरजापुर में 4900 से आवेदन प्राप्त हुए है एवं सभी ग्राम पंचायतो को लक्ष्य का निर्धारित किया गया हैं। मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि वे स्वंय इस योजना की समीक्षा करे एवं ग्राम पंचायतो में कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन करवाते हुए उन्हें लाभान्वित भी कराएं। मण्डलायुक्त ने मण्डल के तीनो जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम सूर्यघर योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है अतएव अपने इसकी समीक्षा अपने स्तर से स्वंय भी समय-समय पर करते रहें। मण्डलायुक्त ने तीनों मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने जनपदों में फार्मर रजिस्ट्री लक्ष्य सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत खोदी गई सड़को की मरम्मत के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मण्डलायुक्त निर्देशित किया कि खोदी गई सड़को का मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्मित पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित करते हुए कहा कि टंकी के पास पानी के आने का समय भी लिखवाएं। सीएम युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र युवाओं को योजना से लाभान्वित किया जाए। राष्ट्रीय आजिविका मिशन योजनान्तर्गत लोगो को समूहो के माध्यम से रोजगार से जोड़े। किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करे एवं जिनका डाटा गलत हो गया था उन सभी डाटा सही कराते हुए लाभान्वित कराएं। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी मीरजापुर के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। फैमिली आईडी की समीक्षा के दौरान निर्देशि करते हुए कहा लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें। मध्यान्ह भोजन की समीक्षा के दौरान अपर निदेशक बेशिक शिक्षा को निर्देशित करते हुए कहा कि मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाएं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान उप निदेकश प्रोबेशन को निर्देशित करते हुए कहा कि लम्बित आवेदन पत्रो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करे ताकि पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ मिल सकंे। उन्होंने कहा कि अब तक मण्डल कितने लोगो चरणवार योजना से लाभान्वित किया गया है सूची उपलब्ध कराएं तथा मुख्य विकास अधिकारी इसकी मानिटरिंग भी करें। मण्डलायुक्त ने कतिपय अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी संतोषजनक नही दिए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलीय व जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक मे आने सेे पूर्व अपने विभाग की पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान त्यौहारेां के दृष्टिगत मण्डल में कानून व्यवस्था केा बनाये रखने के लिये सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया। तदुपरान्त गुण्डा एक्ट, महिला उत्पीड़न, गैंगेस्टर, चोरी सहित अन्य सभी बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, अपर निदेशक स्वास्थ्य, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!