शादी की 26 वीं सालगिरह पर ग्रीन गुरु ने पत्नी विनीता सिंह संग किया पौध रोपण
मिर्जापुर
शादी के सालगिरह पर 3523 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3523 वें दिन के क्रम में अपनी शादी की 26 वीं सालगिरह के अवसर पर पत्नी विनीता सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने अपने आवासीय परिसर जे.पी.पुरम कॉलोनी पटेल नगर मीरजापुर के गमले में मिनिएचर गुलाब के पौध का रोपण अभिनव सिंह के सहयोग से किया।
साथ ही अपने विद्यालय शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर के परिसर के गमले में सफेद गुलाब के पौध का रोपण विष्णु प्रताप के साथ व राम चन्दर तथा अनुज के सहयोग से किया।