जी मेन्स में 99.46 परसेंट प्राप्त कर शिवम तिवारी ने मिर्जापुर को किया गौरवान्वित
मिर्जापुर।
जिले के ग्राम सेमरा निवासी शिवम तिवारी मीरजापुर शहर मे अपने ननिहाल में रहकर श्री शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। NTA द्वारा आयोजित JEE Mains में शिवम ने 99.46 परसेंटाइल से Crack कर जनपद को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ संतोष सिंह ने शिवम के ननिहाल जाकर उनको सम्मानित करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। समाजसेवी विन्ध्यवासिनी प्रसाद केसरवानी ने बताया कि शिवम की इस सफ़लता पर कालेज सहित इष्ट मित्रों शुभचिंतकों एवं नाते रिश्तेदार ने बधाई दी है। शिवम ने सफ़लता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है।