बीएचयू साउथ कैंपस में थ्रीडी स्केचिंग कंप्यूटर वर्कशॉप का आयोजन
फोटो सहित
मिर्जापुर।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय, मिर्जापुर के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में फैशन टेक्नोलॉजी एंड अप्परेल डिज़ाइनिंग, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र द्वारा 21 से 22 फरवरी 2025 तक दो दिवसीय थ्रीडी स्केचिंग कंप्यूटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 21 फरवरी 2025 को 11 बजे से हुआ और 22 फरवरी 2025 को समापन हुआ।
इस अवसर पर दिल्ली से प्रतिष्ठित विशेषज्ञ श्री सौरभ श्रीवास्तव, असि० प्रो० एफ०डी०डी०आई०, नोएडा और यामिनी वत्स, फ्रीलांसर एक्सपर्ट इन थ्रीडी क्लो इलस्ट्रेशन एक्सपर्ट के रूप में उपस्थित रहें। उन्होंने थ्रीडी फिगर की महत्ता को भविष्य मे जॉब के लिए ज़रूरी बताया।
कार्यक्रम का समापन समारोह में परिसर के प्रमुख प्रो० विनोद कुमार मिश्र आचार्य प्रभारी, दक्षिणी परिसर, कोर्स कोऑर्डिनेटर और कार्यक्रम के संयोजक डॉ० बी०एम०एन० कुमार, समन्वयक, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र द्वारा विश्वविद्यालय के संस्थापक पं० मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण और पुष्पार्चन करके किया।
आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र द्वारा विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो और अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया। आचार्य प्रभारी फैशन के क्षेत्र में कंप्यूटर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रौद्योगिकी का उपयोग करके पोर्टफोलियो में नई तकनीकों को सिखकर ड्रेसेस को कैसे दर्शाया जा सकता है।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ० बी०एम०एन० कुमार ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वचन दिया और कहा कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि छात्रों की कौशल का विकास होता रहे।
इस अवसर पर डॉ० सुषमा सिंह, श्रीमती अर्पिता वीर, गौरव सिंह एवं शैलजा नगरिया ने आचार्य प्रभारी एवं कोर्स कोर्डिनेटर को बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डी०डी०यू० के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें, इंटर्न एवं कर्मचारीगण एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और आयोजन को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया।
कार्यक्रम मे लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन टीचिंग असि० अर्पिता वीर ने ज्ञापित किया।