जनपदीय स्तरीय सर्वोत्तम कैडेट रैली में डैफोडिल पब्लिक स्कूल रहा अव्वल
मिर्जापुर।
जनपदीय स्तरीय सर्वोत्तम कैडेट रैली में डैफोडिल पब्लिक स्कूल के स्काउट अव्वल रहे। बच्चों ने पहले एवं दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल से स्काउट संवर्ग में नमन तिवारी ने पहला और दूसरा स्थान व “कब” संवर्ग में कृतार्थ गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया। ये विद्यार्थी आगे प्रदेश स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए।
स्काउट एंड गाइड के 15 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय ने गर्व का अनुभव करते हुए इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्काउट एंड गाइड के अध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कृष्ण कुमार शुक्ला, संजय व सुरेश के नेतृत्व में स्काउट एंड गाइड के छात्र अपने कार्यों से नई ऊंचाइयां छू रहे हैं तथा निस्वार्थ भाव से समाज सेवा से कर रहे हैं।
विद्यालय के डायरेक्टर्स श्रीमती अपराजिता सिंह व अमरदीप सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा है कि स्काउट एंड गाइड के माध्यम से बच्चों में आत्म-नियंत्रण, देश-भक्ति और समाज-सेवा जैसे मूल्यों का विकास होता है, जो कि आगे चलकर एक अच्छे नागरिकता में परिणित हो जाता है।