3-3 कालेजों की स्थापना और 7-7 धर्मग्रंथों के रचनाकार ब्रह्माश्रम स्वामी के बताए मार्ग के अनुसरण की है आवश्यकता: प्रधानाचार्य सुशील सिंह
0 पूर्व विधायक स्वामी ब्रह्माश्रम जी की पुण्यतिथि महाशक्ति कालेज में धूमधाम से मनाई गयी
मिर्जापुर।
महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा मिर्जापुर में विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व विधायक परम पूज्य स्वामी ब्रह्माश्रम जी महाराज की पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में सोमवार को धूमधाम से मनाई गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक सुशील सिंह ने कालेज परिसर में स्थित स्वामी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर के परम पूज्य स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उन्होने कहा कि तीन तीन कालेजों की स्थापना और सात सात धर्म ग्रंथों के रचनाकार स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलने के लिए हम सबको अनुकरण करना चाहिए। स्वामी जी ने छानब्बे और चुनार क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगाने के लिए तीन तीन इंटर कालेजों महाशक्ति बिहसड़ा, शंकराश्रम सीखड़ एवं बालिका कालेज सीखड़ की स्थापना की जिनमे पढ़कर अब तक लाखों युवा होनहार अपना भविष्य उज्जवल कर रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि स्वामी जी द्वारा रचित अद्वितीय आध्यात्मिक पुस्तकें आज भी समाज को अध्यात्म से जोड़ती हैं। उनके द्वारा रचित आध्यात्मिक पुस्तकों में दिव्य जीवन, सनतसूजातीय दर्शनम, गौ अभिनंदन, भारतीय आध्यात्म दर्शन, हनुमान हृदय, ईशावासयोपनिषद और योग कौशल है। इस अवसर पर सुशील कुमार सिंह प्रधानाचार्य, सतीश कुमार सिंह, राजेश कुमार गौतम, अश्विनी कुमार, रावेंद्र सिंह, शैलेश कुमार, माधव सिंह, राम दुलार, श्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।