नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में ३१ जोड़ों ने मनाया अपना ३१ वा विवाह दिवस
मिर्जापुर।
गायत्री परिवार मीरजापुर के तत्वावधान में सिटी ब्लाक के नकहरा रोड स्थित टिकरा गांव में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में ३१ जोड़ों ने अपना ३१ वा विवाह दिवस भी मनाया। यज्ञाचार्य पंडित जयनारायण दूबे ने बताया कि विवाह संस्कार से दो परिवारों का मिलन होता है, जि की समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि विवाह दिवस प्रत्येक परिवार को मनाना चाहिए, इससे पति पत्नि की विवाह के अवसर पर लिए गए सात बचनों का याद दिलाता है। इस अवसर पर सालिक राम मौर्य, सत्य नारायण साहू, गंगा राम साहू, आशा राम साहू, इन्द्र जीत शुक्ल, इंदू मिश्रा, घनश्याम पांडेय, कल्याणी गौड़ , मीना चौरसिया, गीता देवी साहू, हरिश्चंद्र, हरिमोहन यादव सहित काफी संख्या में परिजन एवं आमजन उपस्थित रहे।