मिर्जापुर

मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य एकता मंच के बैनर तले ठंडाई व फलाहार का वितरित

मिर्जापुर।
महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर आनंदेश्वर महादेव मंदिर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, वैश्य एकता मंच के अध्यक्ष विजय शंकर केसरी और अन्य पदाधिकारियों के द्वारा फलाहार एवं ठंडाई शिव भक्तों में बड़े ही प्रेमपूर्वक बांटा गया। उत्साह उमंग के साथ भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर महादेव की जय जयकारे लगाते रहे. इसके पहले पंसारी टोला स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर में मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य एकता मंच के सभी महिला व पुरुष पदाधिकारी और कार्यकर्ता द्वारा विधिपूर्वक पूजन अर्चन कर प्रसाद चढ़ाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी के आने पर वैश्य अध्यक्ष विजय शंकर केसरी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष के साथ में चलकर आए भाजपा नगर पश्चिमी अध्यक्ष और साथियों का स्वागत अभिनंदन रवि बरनवाल, अर्चना अग्रहरि, अजय संतुवाला, संजय साहू, अनिल केशरी के द्वारा किया गया। हजारों भक्तों में फलाहार एवं ठंडाई बांटा गया भक्त सेवा ही देव सेवा होता है ।कार्यक्रम की अपार सफलता पर वैश्य एकता मंच के सभी भाई बहनों ने एक दूसरे को बधाई दिया। इस अवसर पर बहुत से लोग उपस्थित थे। वैश्य गौरी शंकर, वैश्य अनिल केसरवानी, वैश्य नवनीत बरनवाल, वैश्य आलोक बरनवाल, वैश्य प्रकाश केसरी, वैश्य मनीष बरनवाल, वैश्य अनीता गुप्ता, वैश्य सुनील मुसद्दी जी, वैश्य श्रीमती पूनम केसरी, वैश्य अनूप कुमार गुप्ता जी, वैश्य ओमप्रकाश केसरवानी, शैली केसरी, वैश्य रेखा सोनी, वैश्य इंदु गुप्ता, वैश्य श्रीमती बरनवाल जी, वैश्य श्रीमती संतुवाला आदि सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता लोग मौजूद थे और कार्यक्रम करके पूर्ण के भागी बने।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!