मिर्जापुर

नगर पालिका पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय रानी कर्णावती के वार्षिकोत्सव में कार्यक्रमों की रहीं धूम

मिर्जापुर।
नगर के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय रानी कर्णावती के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सुंदर एवं प्रेरक संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।बच्चो ने सरस्वती बंदना, गणेश बंदना सहित एक से बढ़कर एक सुन्दर मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ने कहाकि विद्यालय की प्रधानाध्यापक मधुरिमा तिवारी का कार्य उच्च कोटि का सराहनीय है। कार्यक्रम देखकर लगा कि कान्वेंट स्कूल के बच्चो से भी सुंदर कार्यक्रम इन बच्चों ने प्रस्तुत किया। बेसिक शिक्षा विभाग किसी भी प्रकार से कम नहीं है और हमारे नगर पालिका की यह प्रधानाध्यापक जिन पर पूरे जिले नहीं पूरे प्रदेश को गर्व है अपने कार्य से प्रदेश को गौरवान्वित कर रही है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापक मधुरिमा तिवारी ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। शिक्षिका मंजुला सिंह एवं शिवानी सिंह अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। संचालन जैनेंद्र सिंह एवं विवेक पाठक जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने कहाकि यह विद्यालय जिले के लिए गौरव का कार्य कर रहा है। राज्य शिक्षक प्राप्त शिक्षक नीतू यादव, श्वेता अग्रवाल सभी शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया। मांडलिक मंत्री रमाकांत दुबे, एआरपी वीरभानु सिंह, राजीव पांडे, सत्य प्रकाश, सत्यंबदा सिंह, कल्पना मिश्र, अर्चना सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थिति रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!