एमएलसी अनूप गुप्ता ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के सुंदरीकरण कार्य का किया उदघाटन
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी द्वारा नगर के मुकेरी बाजार स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में कराए गए सुंदरीकरण एवं प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं एमएलसी अनूप गुप्ता ने किया। एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष एवं पालिका द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिनके नाम पर इस पार्क को जनता को समर्पित किया गया है, देश के एकीकरण करने के लिए, एक देश और श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाई थी, जब देश के अंदर धारा 370 लागू की गई थी, तो इस धारा का विरोध करते हुए जम्मू कश्मीर मार्च किए थे, पठान कोट में उनकी गिरफ्तारी हुई थी और उसी जम्मू के जेल में उनकी असमय मृत्यु हुई थी।
देश के एकीकरण के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले ऐसे महापुरुष, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर उनकी याद में उनको समर्पित पार्क और उनकी प्रतिमा लगाने का कार्य नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया है।
कहा कि मै बधाई देता हूँ नपाध्यक्ष को और सभी सभासदगण एवं यहां के निवासियों को जो ऐसी राष्ट्रपुरुष के नाम पर पार्क और प्रतिमा लगाने का कार्य किया है, यह बहुत सुंदर कार्य किया गया है,जिससे नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी।
नपाध्यक्ष ने बताया है कि पूरे पार्क में सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है, इसके साथ ही जनसंघ के संस्थापक एवं अंत्योदय की सोच रखने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पार्क में नई प्रतिमा को भी स्थापित किया गया है। नगर के व्यस्त मार्ग होने एवं जनता की सुविधा को देखते हुए महिलाओं के लिए नवनिर्मित पिंक शौचालय एवं पुरुषों के लिए यूरिनल भी बनाया गया है। इसके साथ ही मुकेरी बाजार में सब्जी मंडी होने के कारण तिराहे पर ही कूड़ा इकट्ठा हो जाता था, कर्मचारियों के झाड़ू लगाने के बाद भी लोग वहा कूड़ा-करकट फेक देते थे। शासन द्वारा भी ऐसे जीवीपी (गार्बेज वर्नबल प्वाइंट) को खत्म कर कचरा मुक्त शहर बनाए जाने का निर्देश दिया गया था। इस समस्या के निजात के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जीवीपी को खत्म कर सेल्फी प्वाइंट बनाया है, जिससे अब कूड़ा कचरा नहीं फेंका जाता और मुकेरी बाजार का यह तिराहा स्वच्छ और सुंदर दिखता है।सेल्फी प्वाइंट बनने से यहां के लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए है। इस मौके राजकुमारी खत्री, उत्तर मौर्या, नितिन विश्वकर्मा, डाली अग्रहरि, मनीष गुप्ता, सभासद अलंकार जायसवाल, मृत्युंजय त्रिपाठी, दीपू यादव, चन्द्राशु गोयल, गौरव उमर, संतोष जायसवाल, महेश गुप्ता, श्याम सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, आकाश सिंह, ईओ जी लाल, अन्य वार्डो के सभासदगण सहित विशिष्ट जन, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं अन्य लोग मौजूद रहे।