अंतिम दिन पीईटी में 207 दौड़ मे से 111 पुरुष अभ्यर्थी हुए सफल
फोटो सहित
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) जो 10 फ़रवरी 2025 से 27 फ़रवरी 2025 तक लगातार संपन्न हुआ।
वाहिनी मुख्यालय 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर मे गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक विकास कुमार वैद्य 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर कि उपस्थिति एवं परीक्षा बोर्ड मे नामित एडिसनल एसपी ओ0पी0 सिंह, सीओ अमर बहादुर, डॉक्टर प्रशांत त्रिपाठी एस0आई0एम0 श्रीपाल निषाद एवं सम्मानित टीम के सदस्यों की उपस्थिति में आज अंतिम दिवस नामित 229 पुरुष अभ्यर्थी मे से 207 उपस्थित हुए। उपस्थित अभ्यर्थीयो की दौड़ कराई गईं, जिसमे 111 पुरुष अभ्यर्थी सफल एवं 96 अभ्यर्थी असफल रहें। अंतिम दिवस का आयोजन सकुशल सम्पन हुआ।
कार्यक्रम मे वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह एवं ड्यूटी मे लगाए गए अधिकारी/जवान उपस्थित रहें। यह जनकारी मुख्य आरक्षी विनय कुमार शाखा 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर ने दी है।