0 सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
अमित कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा गुुरूवार दिनांक-04-04-2019 को समय 11.00 बजे से पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन कर जनपद के कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा जनपद में अपराध नियन्त्रण, कानून-व्यवस्था एवं लोकसभा निर्वाचन-2019 व चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी, साथ ही समस्त अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिये गये।
उक्त गोष्ठी के पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समस्त आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण कर लेंगे तथा विगत के चुनावों में गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करायेंगे। समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थानाक्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षात्मक कार्यवाही समय से पूर्ण कर लेंगे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी के द्वारा अपने कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरतने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही करायी जायेगी। साथ ही पुरस्कार घोषित अपराधियों, वांछितों, वारन्टियों की गिरफ्तारी कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त चैत्र नवरात्र मेला की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी। जनपद के समस्त थानों पर केस डायरी आनलाईन अंकित किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व निष्पक्ष/शान्तिपूर्ण चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कड़े निर्देश दिये गये।
इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी की गयी तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया।
दिनाँक-04-04-2019 को पुलिस लाईन मीरजापुर में आयोजित उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी लालगंज प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी चुनार हितेन्द्र कृष्ण, क्षेत्राधिकारी आपरेशन रमाकान्त सिंह, ए0आर0ओ0 मुनीब राम, प्रतिसार निरीक्षक गोरख नाथ सिंह, सुधीर सिंह पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।