मिर्जापुर।
तिसुही मड़िहान स्थित एस० एस० पी० पी० डी० पी० जी० कालेज के तत्वावधान में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह प्रा०वि० तिसुही पटेवर में आयोजित हुआ। विशेष शिविर के उद्घाटन के अवसर पर कालेज के प्राचार्य राकेश कुमार द्वारा माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। सभी स्वयंसेवकों ने माँ का पूजन अर्चन किया। मुच्य अतिथि प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को समाधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाय डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना को समाज सेवा मानते हुए एक नैतिक कर्तव्य बताया। कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को सम्बोवित करते हुए सभी स्वयंसेवकों को निष्ठापूर्वक शिविर को उद्देश्य तक पहुंचाने की अपील की। उद्घाटन के अवसर पर स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल की साफ सफाई की। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ० राकेश कुमार कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष कुमार, निरकेश सिंह और सभी स्वयंसेवको निवेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।