0 कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. वीना देवी सिंह ने प्रोत्साहन स्वरूप छात्रा को सौंपे 2100 रुपये का चेक
मिर्जापुर।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जीडी बिनानी पीजी कॉलेज मिर्जापुर की बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका राय का चयन विश्वविद्यालय स्तर के लिए हुआ है। प्रियंका राय ने विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट सफलता अर्जित की। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को आयोजित राजभवन के कार्यक्रम में वह प्रतिभाग करेंगी। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार अत्यंत हर्षित है। प्रियंका की इस सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. वीना देवी सिंह ने उसे प्रोत्साहन स्वरूप 2100 रुपये का चेक प्रदान किया। कालेज के शिक्षकों, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भी बधाई दी है।