मिर्जापुर

जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय मड़िहान का किया आकस्मिक निरीक्षण; दो अनुदेशक के अनुपस्थिति पर आगे नवीनीकरण पर रोक

मिर्जापुर।  जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार को दोपहर लगभग 1ः45 बजे के आस पास कम्पोजिट विद्यालय मड़िहान में पहुचंकर आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के पहुंचने पर अनुदेशक अनूप कुमार सिंह एवं अनुदेशक चंचला उपाध्याय अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में अध्यापको की कमी के उपरान्त दोनो अनुदेशक के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इनके नवीनीकरण पर रोक लगाई जाए। यह भी बताया गया कि सहायक अध्यापक कुलदीप सोनी को एआरपी बना दिया गया है तथा सहचर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को डायट पटेहरा में सम्बद्ध किया गया हैं। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर निर्देशित किया गया कि विद्यालय में अध्यापको की कमी के कारण पठन पाठन प्रभावित न हो, अतः एआरपी को इसी विद्यालय से सम्बद्ध किया जाए। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक के कक्ष के पास वाले कक्ष में टूटी फूटी फर्नीचर भरा गया था तथा और कक्ष भी खाली पाए गए, जबकि दो क्लास के बच्चों को एक ही कमरे में बैठाकर पठन पाठन कराया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यपक विनीता सिंह को निर्देशित किया गया कि कक्ष को खाली व साफ सफाई कराते हुए उसमें क्लासरूम चलाया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी क्लास रूम में पहुंचकर कक्षा-4 व कक्षा-3 में पहुंचकर बच्चों से श्यामपट्ट पर गणित के प्रश्नों को हल कराया तथा हिन्दी की पुस्तक को पढ़वाया, हालाकि उक्त छात्रा द्वारा सही ढंग से पढ़ा गया। जिलाधिकारी द्वारा अध्यापको को शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु निर्देशित किया कि अध्यापको की उपस्थिति प्रतिदिन रहे पुनः निरीक्षण पर गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!