सौहार्द बिगाड़ने वालो को बख्शा नही जाएगा: उपजिलाधिकारी
चुनार, मिर्जापुर।
होली और रमजान महीने के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक वुद्धवार को कोतवाली मे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदायों की ओर से उपस्थित लोगों से होलीका दहन के लिए स्थानो पर किसी भी तरह के विवाद के बिषय में पूछे जाने पर सेमरा गाँव निवासी ने बताया कि जिस स्थल पर होलीका जलाई जाती है वह स्थल बंजर खाते का है, जिस पर गाँव के ही एक दलित द्वारा जबरन बरसिंह की बुआई कर दी गई है जिस पर उपजिलाधिकारी ने कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य को कहा कि स्थलीय निरीक्षण करलें यदि हर वर्ष होलीका उसी स्थल पर जलाई जाती रही हो, तो बरसिंह के फसल को कटवा कर होलीका जलवाए। होलीका जलाने के दूसरे दिन शुक्रवार का दिन है एक तरफ होली का हुडदंग तो दुसरी ओर जुम्मे की नमाज़ जो प्रशासन के लिए बडी़ चुनौती से कम नही है। शान्ति और सौहार्द पूर्ण त्यवहाँर संपन्न हो इसके लिए प्रशासन भी कमर कस ली है। हिन्दू सौहार्द पूर्ण तरीके से होली का त्यवहाँर मनाए और मुस्लिम समुदाय के लोग भी नमाज पढ़े और शांति से अपने घर जाएं यदि किसी भी समुदाय के लोग सौहार्द विगाडने का प्रयास करता है, तो उसे बख्शा नही जाएगा। कोतवाल ने बताया कि पर्व के मद्देनजर भारी पुलिस बल क्षेत्र में चक्रमण करती रहेगी। हर अराजक तत्वों पर पैनी नजर रख्खी जाएगी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार का जुलुस आदि विना परमिशन की नही निकाली जाएगी वही परमिशन लेने के बाद ही दो साउंड बाक्स से डीजे बजा सकते है नियम के विरुद्ध कार्य करने वालो के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद, भाजपा जिला प्रतिनिधि चन्द्रहाश गुप्ता, नायब तहसीलदार रामप्रताप ओझा, जेई बिजली प्रमोद सिन्हा, शिवकुमार सिंह, सभासद नईम, सभासद विकास कश्यप, अंशूराय, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, अभिलाष राय, बच्ची मिश्रा, शितला प्रसाद एड0, चौकी इंचार्ज कस्बा उदयनारायण मौर्य, एसआई राजेश रमण राय, नागेन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुमार यादव, शरोज चौबे सहित भारी संख्या में दोनों समुदायों के लोग मौजूद रहे।