मिर्जापुर

स्वयंसेवकों ने माय भारत पोर्टल अप जागरूकता अभियान चलाया

मिर्जापुर। जी.डी. बिनानी पी.जी. कॉलेज मिर्जापुर के राष्ट्रीय योजना की दोनों इकाइयों के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रथम सत्र में प्रातः काल स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल की साफ सुथरा कर योगाभ्यास  किया। स्वयंसेवकों द्वारा चयनित ग्राम लोहंदी कला तथा चन्दईपुर में माय भारत पोर्टल अप जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों के द्वारा घर-घर जाकर 15 से 29 वर्ष के बीच युवाओं को माय भारत पोर्टल एप पर जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा माय भारत पोर्टल अप से जुड़कर होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत स्वयंसेवक शिविर स्थल की ओर रवाना हुए। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना मिर्जापुर के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषभ कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिविर स्थल पर उपस्थित रहे। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत सरकार की माय भारत पोर्टल अप की विशेषताएं तथा उसकी कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया तथा उसमें किस प्रकार से शिविरार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा उन्होंने शिविरार्थियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया। कार्यक्रम में प्रो.सुशील कुमार  त्रिपाठी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वीना सिंह ने किया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार त्रिपाठी तथा आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम मोहन अस्थाना ने किया। शिविर में सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत शिविरार्थियों ने अंताक्षरी का आयोजन किया गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!