क्राइम कंट्रोल

भदोही: शिवरामपुर पिपरी में पिछले माह बंधक बनाकर लूटकांड का सीओ ने किया खुलासा

0 लूट कांड के दो अभुक्त गिरफ्तार

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, भदोही।

कोतवाली पुलिस ने पिछले माह शिवरामपुर पिपरी में बंधक बनाकर लूटकांड मामले का  गुरुवार को खुलासा कर दिया। सीओ भूषण वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस को मुखबिरों से सुचना मिली कि दो संदिग्ध पकरी रेलवे फाटक स्थित बैठे है। जिस पर  कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। पूछताछ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। सीओ ने बताया कि 7 मार्च की रात शिवरामपुर पिपरी में बंधक बनाकर लूटपाट मामले के दोनो चोर आरोपी निकले। चोरो ने घटना को कबूल किया है।सीओ ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तगण चंदौली जनपद का मिठाई लाल पुत्र घासी पासवान व मिर्जापुर जिले का गरौडी निवासी कन्हैया पटेल पुत्र हरीराम हैं। सीओ ने बताया कि दोनों ही शातिर अपराधी है। मिठाई लाल के ऊपर भदोही, चंदौली व मिर्जापुर जिले के थानों में कुल 16 मुकदमा दर्ज है। वहीं कन्हैया पटेल के ऊपर भदोही व मिर्जापुर थाने में दो मुकदमा पंजीकृत हैं।उन्होंने बताया कि दोनों ही बदमाशों के पास से एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, एक अदद अंगुठी पीली धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु व 3000 हजार रुपए नकद के साथ ही एक नाजायज चाकू बरामद किया गया। दोनों ही बदमाशों को गिरफ्तार कर धारा 394, 460, 411, 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। वहीं गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। सीओ ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है। जो मऊ, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर एवं मध्य प्रदेश तथा बिहार में भी लूट की घटना कर चुके हैं। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय मय टीम के साथ मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!