0 दुकानदार करें एल0ई0डी0 बल्ब का प्रयोग, अन्यथ होगी कार्यवाही
0 सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट््रेट आज रात्रि में करे अपने क्षेत्र में भ्रमण -जिलाधिकारी
0 लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभ्यिन्ता से स्पष्टीकरण
Vindhy News Bureau, Mirzapur.
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह डी0आई0जी0 पीयुष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, ने आज विन्ध्याचल के प्रशासनिक भवन के सभागार में मेला से सम्बंधित अधिकारियों की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कीं। मण्डलायुक श्री सिंह निर्देशित करते हुये कहा कि मेला क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये यदि कहीं भी गन्दगी पायी जाती है जिलाधिकारी ने बताया मेला की तैयारियांप पूर्ण करा ली गयी है आज समीक्षा के बाद यदि कहीं कोई कमी रह गयी है तो उसे कल तक पूर्ण करा लिया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधकारी अनुराग पटेल ने सभी जोलन व सेक्टर मजिस्ट्ेटों से कहा कि आज ही रात्रि में सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट््रेट अपने-अअपने क्षेत्रों का भ्रमण कर ले तथा प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, व मेला से सम्बंधित यदि कहीं कमियां रह गयी हो तो उसे सम्बंधित अधिकारी को तत्कल अवगत करा दें ताकि कल तक पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने रात्रि में भ्रमण के बाद ही प्रकाश व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कल ही पूरे मेला क्षेत्र यथा विन्ध्याचल, काली खोह व अश्टभुजा पहाडी व नीचे की तरफ ई-रिक्शा पर माइक लगाकर एनाउन्स करा दिया जाये कि सभी दुकानदार अपने दुकानों पर एल0ई0डी0 बल्ब का प्रयाग करें यदि कहीं बल्ब जलता हुआ पाया जाता है उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।, इसके अलावा सभी वाहन स्टैण्डों पर नगर पालिका द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट लिख कर बोर्ड कल लगा दिया जाये। इसी प्रकार सभी नारियल व प्रसाद की दुकानों पर भी रेट लिस्ट चश्पा कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि घाटों पर लगाये जाने वाल बैरीकंटिंग मजबूत रहे तथा घाटों पर जहां तक यात्रियों को नहाने की व्यवस्था हो उसके आगे गहरा पानी है लिखकर बोर्ड लगा दें।बताया गया कि घाटों पर बैरीकेटिंग व्यवस्था कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि घ्ज्ञाटों पर मरकरी बल्ब व हाईमास्क को सही कर लगाया जाये। स्वास्ण्य व्यवस्था के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि र्प्याप्त मात्रा में चिकित्सकों की स्वास्थ्य शिविर पर रहे तथा दवाइयों की उपलब्धता बनाये रख जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जिन्हें मेला के लिये जिम्मेदारी दी गयी है वे अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें, शक्तिपीठ के धाम में बार-बार सेवा करने का सौभाग्य नहीं प्राप्त होता। जल निगम व नगर पालिका तथा अपर मुख्य अधिकारी के द्वारा लगाये जाने वाले टैंकरों की सफाई कराने के बाद ही पानी भरा जाये। बताया गया सभी टैकरों तथा ओवर हेड टैकों की सफाई करा ली गयी है। पेयजल हेतु बताया गया कि विन्ध्याचल क्षेत्र में कुल 172 हैण्डपमपों में से चार रीबोर के योग्य है जिसे कल तक पूरा करा लिया जायेगा तथा शेष चार हैण्डपम्पों के कमियों को दूर करा लिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कुल 10 अतिकत मिट्टी के तेल की दुकान विभिन्न स्थलों पर लगायी जा रही है तथा मेला क्षेत्र में सस्ते दर पर विभिन्न रेन बसेरा के पास दुकानें लगायी जा रही है जो यात्रियों के लिये 10 रू0 में 6 पूडी व सब्जी उपलब्ध रहेगा। आवारा प्शुओं को पकडन के बार में बताया गया अभी तके 12 प्शुओं को पकडा गया है, जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पशु मालिक की हो उनसे जुर्माना गलाने के बाद छोडा जाये। नगर मजिस्ट््रेट ने बताया कि गलियों व नालियों की सफाई करायी जा रही है कल तक पूरा करा लिया जायेगा तथा टूटी नालियों को ठीक करा लिया गया है। डी0पी0आर0 ने बताया कि मेला क्षेत्र में पंचायत विभाग से 728 सफाई कर्मी, लगाये गये है। तथा 45 रिजर्व व 09 ए0डी0ओ0 पंचायत लगाये गये हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों बिन्दुवार मेला की तैयारियों की समीक्षा की तथा कल तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से स्पष्टीकरण भी देने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में डी0आई0जी0 पीयूश श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व् अधिकारी एम0ए0 अन्सारी,नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्वत, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।