LOKSABHA CHUNAV 2019

एनडीए गठबन्धन द्वारा जिले में कराये गये विकास कार्य, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है: अनुप्रिया पटेल

0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने तीन विधानसभाओ मे किया जनसंपर्क

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को मड़िहान, चुनार एवं मझवां विधानसभा के विभिन्न ग्राम सभाओं में आम जनता से जनसम्पर्क कर सामाजिक व्यक्तियों से शिष्टाचार भेंट वार्ता की। मड़िहान विधान सभा के ग्राम सभा-खानजादीपुर में राम आसरे सिंह, ग्राम-इमिलियाचट्टी में अलगू सिंह, ग्राम-सोनपुर में सिद्धनाथ सिंह, ग्राम-मूजडीह में जयनाथ सिंह, ग्राम-अदलहाट में छेदीलाल गुप्ता, चुनार विधान सभा के ग्राम-कोलना में श्री पे्रम सिंह, ग्राम-नेवादा में श्री राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री, ग्राम-पहाड़ी में रामसिंह बागीस, ग्राम-गौरही में बजरंगी कुशवाहा, ग्राम-भरूइया में राजा साहब, ग्राम-नरायनपुर में डा0 भगवानदास सिंह, डा0 जवाहिर सिंह, बच्चालाल जायसवाल, ग्राम-पुरूषोत्तमपुर में जालिम सिंह, ग्राम-शिवशंकरी धाम में अंजना सिंह, ग्राम-कैलहट में इं0 आर0बी0 सिंह, कैलहट में दिनेश सिंह, चुनार नगर में चुनार स्टेशन के पास व्यवसायी नेता आनन्द अग्रवाल, मझवां विधान सभा के पड़री बाजार निवासी चन्द्रेश सिंह आदि सभी के घरों पर जाकर शिष्टाचार भेंट वार्ता कर आम जनता से सम्पर्क के दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मीरजापुर जिला विकास की पटरी पर दौड़ रहा है। लेकिन गुड़ा गणित करने वाली पार्टियां सपा-बसपा जिले को विकास की पटरी से उतारने में कामयाब नहीं होगी। क्योंकि जनता मोदी एनडीए गठबन्धन के द्वारा मीरजापुर जिले में कराये गये विकास कार्य, जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर आम जनता को मिल रहा है। आज मीरजापुर जिले में मेडिकल काॅलेज, केन्द्रीय विद्यालय, डगमगपुर में इंडियन आॅयल डिपो, जिले में सड़कों का निर्माण, गरीबों को छत प्रधान मंत्री आवास योजना द्वारा, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना द्वारा गरीबों को निःशुल्क कैशलेस इलाज का लाभ मिल रहा है। उज्ज्वला योजना द्वारा निःशुल्क गैस गनेक्शन से स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन चूल्हे के धुएं से आम गरीब महिलाओं को बचाने का काम हमारी एनडीए सरकार ने किया है। आजादी के बाद केन्द्र की एनडीए सरकार ऐसी सरकार है जो गंाव, गरीब, किसान के लिए किसान सम्मान निधि फसलों के उपज का मूल्य बढ़ाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधे लाभ आम जनता पा रही है। जनसम्पर्क में मुख्य रूप से डा0 अनिल सिंह पटेल, धनंजय सिंह, पे्रम सागर, जवाहर सिंह प्रधान, उदय पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!