धर्म संस्कृति

डीएम-एसपी ने चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 में ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिये

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

दिनांक-05/06-04-2019 से प्रारम्भ होकर दिनांक- 13-04-2019 तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद व वाह्य जनपदों से आने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग आज दिनांक-05-04-2019 को रेहड़ा चुंगी के पास स्थित अस्थायी पुलिस कैम्प में जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा की गयी तथा सभी सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिया गया।

उक्त ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सभी पुलिस कर्मी अच्छी वर्दी धारण करें, अनुशासित रहें। सेक्टर अधिकारी के आदेश के बिना ड्यूटी स्थल को न छोड़ें। समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचें तथा अपने प्रतिस्थानी के पहुँचने के बाद ही ड्यूटी स्थल छोड़ें। किसी व्यक्ति के खो जाने पर उसे निकटम खोया पाया केन्द्र तक पहुँचाकर उसका सहयोग करें। ड्यूटी पर कदापि न सोयें। दर्शनार्थियों के प्रति विनम्र/शिष्ट तथा सहयोगशील व्यवहार रखें। किसी भी व्यक्ति के बीमार/बेहोश हो जाने पर मेला कन्ट्रोल को तत्काल सूचित करें। निष्ठा एवं कुशलता से ड्यूटी करें, अपने साथ ड्यूटी कार्ड अवश्य रखें ड्यूटी पर सतर्क रहें व मोबाईल का अनावश्यक उपयोग न करें। अपनी ड्यूटी को जोनल/सेक्टर/ड्यूटी प्रभारी अधिकारी से अच्छी प्रकार समझ लें तथा इयूटी के दौरान उपस्थिति अवश्य दर्ज करायें। बिना नोडल अधिकारी की अनुमति के आपस में ड्यूटी कदापि न बदलें।
चैत्र नवरात्रि मेला विन्ध्याचल-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 03 अपर पुलिस अधीक्षक, 13 क्षेत्राधिकारी, 26 इन्सपेक्टर, 153 उप निरीक्षक, 1150 मु0आरक्षी/आरक्षी, 80 महिला आरक्षी, यातायात उ0न0 02, 12 यातायात मुख्य आरक्षी, 40 आरक्षी यातायात, 06 लीडिंग फायर मैन, 06 फायर मैन चालक, 14 फायर मैन, 04 घुड़सवार पुलिस, 06 फायर टेन्डर, 06 मोटर फायर इंजन, 02 क्रेन, 45 एचएचएमडी, 38 सीसीटीवी कैमरा, पीएसी-01 कम्पनी फ्लड व 02 कम्पनी पीएसी की ड्यूटी लगायी गयी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!