0 2089 महिलाओं व छात्रों निकाली कलश यात्रा
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी विन्ध्याचल से कालीखेह मुदिर तक गये पैदल
0 कलश यात्रा देख भावविभोगर हुये दर्शनार्थी
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जगत जननी माता विंध्यवासिनी की पावन नगरी में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन नव दुर्गा की प्रथम रूप धारण करने वाली मां शैलपुत्री की महिमा का बखान भक्तों एवं विंध्य क्षेत्र में आने वाले करोड़ों लोगों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है तो वहीं मिर्जापुर जनपद के जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल द्वारा एक अनोखी मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी। जिसमें जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने विंध्य क्षेत्र की महिमा को समझते हुए चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन अनोखी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 2089 बूथों की गणना कर 2089 महिलाओं एवं छात्राओं ने इस मतदाता जागरूकता कलश यात्रा में मिट्टी के मतदाता कलश यात्रा की सुंदरता को देख मानो विंध्य क्षेत्र के दर्शन आरती एवं स्थानिक नागरिक भाव विभोर दिखे।
मिर्जापुर जनपद के जिलाधिकारी द्वारा वृहद कार्यक्रम के तहत 14 कुम्हार परिवारों को रोजगार देने के साथ आध्यात्मिक महत्व की श्रंखला को पार कर जिलाधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान के एक अनोखी रिकॉर्ड की तरफ बढ़ जनपद में 75 परसेंट से ऊपर मतदान कराने की संकल्प यात्रा भी लिया । जिसमें जनपद के मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन नगर मजिस्टृट सुशील लाल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0ओपी तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी के सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,कोआडिनेटर विनोद कुमार श्रीवास्तव,,जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित जनपद के करीब 33 विभागों एवं सूचना विभाग के द्वारा जनपद में प्रचार.प्रसार व्यवस्था के माध्यम से विंध्य क्षेत्र में देश के कोने.कोने से आने वाले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय जनपद वासियों को एक नई मतदाता जागरूकता कलश अभियान रैली के माध्यम से वोट के प्रति जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता कलश यात्रा में जनपद की मतदाता ब्रांडअम्बेस्डर/लोकगायिका उषा गुप्ता, लोक गायक डॉ मन्नू यादव तथा उद्घांषक आशीश श्रीवास्तव टोपी वाले ने अपने गीतों के माध्यम से और नारों के माध्यम से ’’ सारे काम छाड देई – चला सखी वोट दई’’ एवं ’’ मिर्जापुर की शान 75 प्रतिशत प्लस मतदान’’ का नारा देकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल व मुख्य विकास अध्ष्किरी पिंयका निरंजन ने भारत की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मानी जाने वाली विंध्य क्षेत्र की महिमा का प्रचार प्रसार दर्शनार्थ हेतु लगे लाइन में दर्शनार्थियों को नारा देकर वोट देने की अपील की। मतदाता जागरूकता कलश यात्रा विंध्य क्षेत्र के सरकारी बस अड्डे से स्टेट बैंक चौराहे से होते हुए पुरानी बीआईपी न्यू बीआईपी होते हुए मंदिर क्षेत्र की गलियों मॉं विन्ध्यवासिनी मंदिर का परिक्रमा करते हुये कालीखेह मंदिर जा समाप्त की गयी। आस्था की परिक्रमा कर जिला अधिकारी ने जनपद में एक नया इतिहास रच दिया।