0 हत्या की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण व गिरफ्तारी
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
29 मार्च को समय करीब 17.45 बजे सायं गैपुरा विन्ध्याचल से मीरजापुर जाते समय निकट ग्राम अकोढ़ी के मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार कर प्रतिष्ठित समाजसेवक संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चौबे पुत्र चन्द्रचूणदत्त चतुर्वेदी निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब 43 वर्ष की हत्या कर दी गयी। इस सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर अपराध संख्या-118/19 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत कराया गया। अपने लोकप्रिय नेता के इस नृशंस हत्या से आम जनमानस में दुःख की लहर फैल गयी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर व क्षेत्राधिकारी नगर मीरजापुर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में व्यवस्थापित अपराध शाखा की स्वाट/सर्विलांस व थाना विन्ध्याचल पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और हत्या के इस जघन्य अपराध के अनावरण हेतु विशिष्ट निर्देश दिये गये। इस संयुक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुये फलप्रद अभिसूचनाओं का संकलन किया गया, जिससे ज्ञात हुआ कि राजनैतिक वर्चस्व व आपसी प्रतिद्वन्दिता और पूर्व के लड़ाई-झगड़े के रंजिशन बदमाशों द्वारा संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चौबे की हत्या की गयी है।
25 मार्च को इस हत्या में संलिप्त अभियुक्तों क्रमशः संतोष बिन्द, योगेन्द्र बिन्द, आसिफ अली और फैजान ने संतोष उर्फ गुड्डू चौबे (मृतक) की हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार अभियुक्त आसिफ अली द्वारा गुड्डू चौबे के आने-जाने की गतिविधियों पर निगरानी किया जाने लगा। 29 मार्च को जब मृतक संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चौबे अपने घर से निकल कर खाद एवं रसद गोदाम (भटेवरा, गैपुरा) पहुँचे तभी अभियुक्त आसिफ अली ने अपने साथी अभियुक्त फैजान व योगेन्द्र बिन्द को सूचना दिया कि संतोष कुमार उर्फ गुड्डू चौबे खाद एवं रसद गोदाम भटेवरा से निकलने की सूचना दी। इस सूचना पर फैजान व योगेन्द्र बिन्द ने मोटर साईकिल से उनका पीछा किया। मोटरसाईकिल फैजान चला रहा था योगेन्द्र बिन्द मोटरसाईकिल पर असलहा लेकर पीछे बैठा था। ग्राम अकोढ़ी सीताकुण्ड से कुछ दूर आगे मुख्य मार्ग पर लबे रोड मोटरसाईकिल पर सवार गुड्डू चौबे को ओवरटेक करके सामने से गुड्डू चौबे पर योगेन्द्र बिन्द ने फायर कर दिया। गुड्डू चौबे कुछ दूर आगे जाकर लड़खड़ाते हुये मोटरसाईकिल समेत सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गये। बदमाशान अपनी मोटर साईकिल से अपने ठिकाने पर भाग गये।
रविवार को घटना के अनावरण हेतु गठित संयुक्त पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि इस घटना में संलिप्त अभियुक्तगण जनपद मीरजापुर में मौजूद हैं, इस सूचना पर तत्काल ग्राम महुआडाड़ स्थित संतोष बिन्द (अभियुक्त) के पाही पर घेराबन्दी कर तलाश-दबिश करते हुये अभियुक्तगण की आज प्रातः 03:00 बजे गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त योगेन्द्र बिन्द के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त .32 बोर पिस्टल व 04 अदद जिन्दा कारतूस की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों मे संतोष बिन्द पुत्र स्व0 खदेरू प्रसाद केवट नि0 महुआडाड़, विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र-40 वर्ष, योगेन्द्र बिन्द पुत्र राम शिरोमणि बिन्द निवासी पाण्डेयपुर विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र-18 वर्ष, आसिफ अली पुत्र उमर अली निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र-17 वर्ष, फैजान अहमद पुत्र फारूख उर्फ मैकू नि0 विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र-16 वर्ष। इनके पास से एक अदद पिस्टल .32 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस, पाँच अदद मोबाईल फोन सम्बन्धित अभियुक्तगण रहे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे निरीक्षक बिनय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद मीरजापुर मय टीम, उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मय टीम, उ0नि0 विवेकानन्द उपाध्याय थानाध्यक्ष विन्ध्याचल मय टीम शामिल रहे। घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15000 रुपया नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।