विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
दिनांक-06-04-2019 से प्रारम्भ चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के दौरान बिछड़े लोगों को अपने परिवार से मिलाये जाने के उद्देश्य से बनाया गया खोया-पाया केन्द्र अपने कार्य में पूरी सक्रियता के साथ लगा है। खोया-पाया केन्द्र में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की सक्रियता के कारण मेले के दौरान अपनों से बिछड़े आज दिनांक-07-04-2019 को कुल 280 लोगों को उनके परिवारीजनों से मिलाया गया। आज दिनांक- 07-04-2019 को मेले में बिछड़े कुमारी नैंसी उम्र लगभग 3 वर्ष पुत्री मनोज निवासी ग्राम तिवारी पुरवा जनपद रायबरेली, रिया पुत्री बिरेंद्र निवासी उस्मानपुर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर, कुमारी चालू पुत्री बुद्धा पाल निवासी अलीमऊ फतेहपुर, दीपांशु पुत्र अवधेश निवासी गंजेड़ी, अनुप्रिया पिता ओमप्रकाश जिला प्रयागराज आदि को मिलाने खोया-पाया केन्द्र की सक्रिय भूमिका रही। खोया-पाया केन्द्र कन्ट्रोल रूम के माध्यम से मेले में बिछड़े लोगों के परिजनों को प्रसारण माध्यमों से सूचना प्रसारित कराकर सूचित करते हुये अपने परिवारीजनों से मिलाने में पूरी सक्रियता से लगा है।