0 आवास आवंटन मामले में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल है मीरजापुर: अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री
0 विकास की गति को बाधित करना चाहता है विपक्ष: अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो मिर्जापुर।
“देश किसी भी व्यक्ति को सबसे पहले रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी चीजों की जरूरत होती है। ये तीन महत्वपूर्ण चीजें उपलब्ध कराने के बाद व्यक्ति को शिक्षा और स्वास्थ्य की जरूरत होती है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने मीरजापुर सहित देशवासियों को ये महत्वपूर्ण बुनियादी जरूरतें उपलब्ध कराई है।” अपना दल (एस) की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मड़िहान मंडल के देवरी गांव में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के मामले में उत्तर प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले तीन सालों के दौरान जनपद में आर्थिक तौर पर कमजोर 29059 लोगों को आवास आवंटित किए गए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 के दौरान 14029 लोगों को, वर्ष 2017-18 के दौरान 9649 लोगों को और वर्ष 2018-19 के दौरान 5381 लोगों को आवास आवंटित किए गए। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जनपद में विकास की गति को बनाए रखने लिए जनपदवासियों का आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनपद में विकास की गति को और अधिक तेज किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास की गति को रोकने के लिए विपक्ष के लोग एकजुट हुए हैं। विपक्ष ने कभी भी अपने एजेंडे में विकास को शामिल नहीं किया और अब यही विपक्षी पार्टियां जनपद सहित प्रदेश एवं देश में विकास की गति को बाधित करना चाहती हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आशा व्यक्त किया है कि देशवासी विपक्ष के मंसूबे को कभी भी सफल नहीं होने देंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मड़िहान मंडल के ग्राम किरहा, गुलालपुर, देवरी, मड़िहान, कुसुमहा, पटेहरा खुर्द, मल्लुआ, रामपुर, बनकी, ककरद इत्यादि गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने रामायण मौर्या, राजकुमार दूबे, भोला पाल, पंकज सिंह पटेल और अवधेश पांडेय, जितेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, जयमोहर सिंह, सिपाही कोल, लालबहादुर, विश्वकर्मा, लालचंद कुशवाहा इत्यादि से मुलाकात कीं।
इस अवसर पर छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, उदय पटेल, अनिल कुमार सिंह, रमेश पटेल नेता, सुजीत पटेल, दिनेश सिंह, अवधेश, राजदीप, गुददर पाल, श् राजू सिंह सहित भाजपा और अपना दल (एस) के कई पदाधिकारी उपस्थित थें।