विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जनपद में चल रहे चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद सहित वाह्य जनपदों से भी पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। उक्त ड्यूटी में लगे पुलिस बल द्वारा निरन्तर सतर्कता बरतते हुये मेला क्षेत्र में अराजक तत्वों/संदिग्धों की चेकिंग करते हुये कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक-08-04-2019 को मेले में बार-बार दर्शनार्थियों की जेबें टटोल रहे कुल 09 संदिग्ध जेबकतरों को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 109/151 दं0प्र0सं में चालान किया गया। पकड़े गये संदिग्ध जेबकतरों का विवरण निम्नवत् हैः-
1- राजेश कुमार माली पुत्र प्रेमचन्द्र माली निवासी धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी।
2- फजीहत लाल पुत्र नान्हक हरिजन निवासी चील्ह थाना चील्ह मीरजापुर।
3- विपिन पुत्र भोला नाथ सिंह निवासी विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
4- राहुल कुमार पुत्र रेशम लाल निवासी रोडवेज विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
5- नीरज पुत्र रमेश निवासी खेड़िया माधोपुर जनपद सीतापुर।
6- राजेश प्रसाद पुत्र छोटे लाल निवासी लक्ष्मीपुर सुगापट्टी जिला चम्पारण बिहार।
7- सीता प्रसाद पुत्र स्व0 कल्लू निवासी लोंहदी चौराहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
8- बाल गोविन्द पुत्र केशरी निवासी सुन्दरपुर थाना लंका जनपद वाराणसी।
9- अमर नाथ पुत्र बिन्देश्वरी निवासी मोतवरिया थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।