–पासी समाज ने अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल का किया स्वागत
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
देश में विकास की गति को निरंतर जारी रखने के लिए केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है। देश को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए एनडीए सरकार आज की आवश्यकता है। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी आशीष पटेल ने मंगलवार को पासी समाज संगठन की बैठक में यह बात कही। नगर के पुतलीघर स्थित जिला कार्यालय पर हुई बैठक में पासी समाज संगठन के मंडल अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम आसारे सरोज, जिलाध्यक्ष सूर्यभान पासी, प्रवेश कुमार पासी ने अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।
इस मौके पर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार में गांव, गरीब, किसानों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर अंतिम पंक्ति में खड़े आम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया है। समाज के सभी तबकों के विकास के लिए बिना भेद भाव के एनडीए सरकार ने कार्यों को संचालित किया है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पासी समाज के मंडल अध्यक्ष राम आसरे सरोज ने कहा कि पासी समाज संगठन के कार्यकर्ता फिर एक बार नरेन्द्र मादी को प्रधान मंत्री के तौर पर और मीरजापुर संसदीय क्षेत्र से लोकप्रिय एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी एवं मौजूदा सांसद अनुप्रिया पटेल जी को फिर संसद में भेजने का काम करेंगे। पासी समाज संगठन के जिलाध्यक्ष सूर्यभान पासी ने कहा कि आजादी के बाद केन्द्र में एनडीए गठबन्धन की ऐसी सरकार बनी है जो आम गरीब जनता के कल्याण के लिए लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर आमजनमानस को लाभ मिल रहा है। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए मेडिकल कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, सड़कों का निर्माण, जिले के महिला चिकित्सालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 शैय्या का शिशु हास्पिटल का शुभारम्भ, मुफ्त डायलिस सुविधा आदि अनेकों विकास कार्य हुए हैं और काफी प्रगति पर हैं। पासी समाज की बैठक में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री रामआसरे सरोज, जिलाध्यक्ष सूर्यभान पासी, प्रवेश कुमार पासी, रामबाबू सरोज, महेन्द्र सरोज, नानक सरोज, करन सरोज, अमित पासी, अभिमन पासी, झनकी सरोज सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।