– निषाद पार्टी की बैठक में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी आशीष पटेल का किया गया स्वागत
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
‘’एनडीए गठबंधन में निषाद पार्टी के शामिल होने से एनडीए गठबंधन और अधिक मजबूत होगा। एनडीए गठबंधन फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।‘’ अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी आशीष पटेल ने मंगलवार को सिटी ब्लॉक के ग्राम टीकापुर में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव तुलसीदास बिंद के आवास पर आयोजित निषाद पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में यह बात कही। बैठक में प्रदेश सचिव तुलसीदास बिंद के अलावा मंडल अध्यक्ष राजन केवट, मंडल उपाध्यक्ष चौधरी झब्बूलाल निषाद आदि प्रमुख कार्यकत्र्ताओं ने अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी आशीष पटेल का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।
इस मौके पर निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव तुलसीदास बिन्द ने कहा कि पिछड़े, दलित, शोषित, वंचितों के हक, अधिकार एनडीए गठबन्धन में सुरक्षित है। एनडीए गठबन्धन की मीरजापुर संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के चुनावी समर के लिए निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जी-जान से जुटने का आह्वान किया। निषाद पार्टी के मण्डल उपाध्यक्ष चौधरी झब्बूलाल निषाद ने कहा कि रामराज्य और निषाद राज एक साथ हो गये हैं। अब एनडीए गठबन्धन की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल का तन मन धन से सहयोग करेंगे। मण्डल अध्यक्ष राजन केवट ने कहा कि भाजपा, अपना दल एस एवं निषाद पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करके एनडीए गठबन्धन प्रत्याशी के लिए काम करेंगे। निषाद पार्टी के एनडीए गठबन्धन में शामिल होने पर कार्यकर्ताओंने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। निषाद पार्टी की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव तुलसीदास बिन्द, राजन केवट, चौधरी झब्बूलाल निषाद, रामकुमार विश्वकर्मा, हरि भगवान बिन्द, नन्दू निषाद, आनन्द निषाद, ऋषिकांत निषाद, राघव सिंह केवट, छाया साहनी, दीपक कुमर निषाद, राकेश कुमार निषाद, रमेश कुमार निषाद, यशवंत निषाद, नन्दलाल बिन्द सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।