0 हटवाया अतिक्रमण
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिलाधिका अनुराग पटेल नेे मंगलवार को प्रातःकाल लगभग 8-30 बजे माता शीतला धाम अदलपुरा में पहुॅच कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण तथा माता शीतला मंदिर पहुॅच मार्ग के गलियों में दुकानदारों के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया तथा रास्ते में लगायी गयी पालीथीन व पन्नियों को हटवाया। इस दौरान दुकान के सामने रखे गये कूडा को जिलाधिकारी के द्वारा दुकानदारों से ही उठवाया गया। इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दी गयी अपने दुकान के अन्दर ही दुकान लगाये, ताकि आने वाले यात्रियों को आन-जाने में परेशानी न होने पाये। उन्होंने कहा कि दुबारा अतिक्रमण पाये जाने पर या जिस दुकान के सामने गन्दगी पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध चालान काटकर वसूली की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में जिला पंचायत के द्वारा बनाये गये वाहन स्टैण्ड पर तथा गंगा नदी के किनारे घाटरों पर काफी गन्दगी पाये जाने पर नारजगी व्यक्त करते हुये सफाई कर्मियों को इकट्ठा कर साफ-सफाई कराया तथा सम्बंधित ए0डी0ओ0 पंचायत को कडी फटकार लगाते हुये दुबारा गन्दगी न हो इसके लिये बनवरत सफाई कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के द्वारा इस दौरान सभी सफाई कर्मियों को लाल रंग का जैकेट भी वितरित किया गया तथा निर्देशित किया गया कि मेला के दौरा जैकेट पहने रहेगेंं। जिलाधिकारी के द्वारा गंगा के घाटें के उपर कई स्थानों पर अतिक्रमण हटवाया गया, इस दौरान गंगा के किनारे पालीथीन व बडे पन्नियों से लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है कि यात्रियों को गंगा किनारे पैदल चलने में कठिनाई हो रही थी जिस पर जिलाधिकारी अतिक्रमण हटवाया। गंगा के उपर व किनारे सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई कराया गया, जिसे देख यात्रियों के द्वारा सराहना भी की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने माता शीतला देवी का दर्षन भी किया। जिलााध्कारी ने जमालपुर ब्लाक के सफाई कर्मि्रयों को शीतला मंदिर पर लगाने का भी निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। इस दौरान तहसीलदार चुनार ओम प्राकश चौबे, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, कोआडिनेटर स्वच्छ भरत मिशन विनोद कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख सीखड, ग्राम प्रधान के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।