विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 में माँ विन्ध्यवासिनी धाम में दर्शन-पूजन हेतु बड़ी संख्या में प्रान्त व गैर प्रान्त के श्रद्धालुगण आ रहे हैं। मेले में कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपदीय पुलिस के साथ ही साथ अन्य जिलों के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की ड्यूटी लगायी गयी है। आज दिनांक-09-04-2019 को 18.00 बजे तक चुस्त-दुरूस्त सुरक्षा-व्यवस्था के बीच लगभग 71000 श्रद्धालुओं ने विन्ध्य धाम में दर्शन-पूजन किया।
चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के दौरान कुल 152 बिछड़ों को अपनों से मिलवाया
दिनांक-06-04-2019 से प्रारम्भ चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के दौरान बिछड़े लोगों को अपने परिवार से मिलाये जाने के उद्देश्य से बनाया गया खोया-पाया केन्द्र अपने कार्य में पूरी सक्रियता के साथ लगा है। खोया-पाया केन्द्र में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की सक्रियता के कारण मेले के दौरान अपनों से बिछड़े आज दिनांक-09-04-2019 को कुल 152 लोगों को उनके परिवारीजनों से मिलाया गया। आज दिनांक- 09-04-2019 को मेले में बिछड़े मुन्नी देवी पत्नी शिककुमार नि0गजियाखेड़ा जनपद उन्नाव, कर्ण पुत्र गया नि0नवापुर जनपद नन्दनवन महाराष्ट्र, पंकज पुत्र रामफेर नि0शिव का पुरवा जनपद रायबरेली, सोनी पुत्री दिन्ने नि0नीरीकला जनपद उन्नाव, राजकुमारी पत्नी उमाशंकर नि0डहिलामऊ प्रतापगढ़, काजल पुत्र चन्द्रकेश नि0पनारा जनपद गोपालगंज बिहार आदि को मिलाने खोया-पाया केन्द्र की सक्रिय भूमिका रही। खोया-पाया केन्द्र कन्ट्रोल रूम के माध्यम से मेले में बिछड़े लोगों के परिजनों को प्रसारण माध्यमों से सूचना प्रसारित कराकर सूचित करते हुये अपने परिवारीजनों से मिलाने में पूरी सक्रियता से लगा है।