जन सरोकार

आगजनी से पीड़ित किसानों एवं बटाईदारों को तत्काल सहयोग करे प्रशासन: अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री

-ग्रामीणों ने चुनार क्षेत्र में दमकल व्यवस्था की मांग की, केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

जनपद के चुनार तहसील के शुकुलपुरा गांव में आगजनी से तबाह हुई सैकड़ो बिगहा गेहूं की फसल का केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को मौके पर जाकर जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने और आगजनी के पीड़ित किसानों एवं बटाईदारों को आवश्यक सहयोग के लिए एसडीएम एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बात कीं।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को ग्रामीणों ने बताया कि चुनार तहसील में आगजनी से निपटने के लिए कोई दमकल नहीं है। ग्रामीणों ने मांग की कि चुनार क्षेत्र में आगजनी से निपटने के लिए दमकल एवं आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। अनुप्रिया पटेल ने प्रशासन को ग्रामीणों की मांग से अवगत कराया एवं भवि्य में इस तरह की समस्या को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की। अनुप्रिया पटेल ने प्रशासन से मांग की कि आगजनी के पीड़ित किसानों एवं बटाईदारों को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर हरिशंकर पटेल, उदय पटेल, अनिल कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!