धर्म संस्कृति

जिलाधिकारी ने नवरात्रि मेला भ्रमण के बाद अधिकारियों के साथ की बैठक

0 सत्तमी अष्टमी को भीड बढने की सम्भावना’ के दृष्टिगत अधिकारी करे मुस्तेदी के साथ ड्यूटी
यात्रियों को न हो कोई परेशानी

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

मॉं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल मे जिलाधिकारी अनुराग पटेल मेला क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया तथा सांय काल प्रशासनिक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर जोन व सेक्टर वार मेला व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी सप्तमी व अष्टमी के दिन भीड बढने का सम्भवना के दृष्टिगत सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करें, ताकि मेला को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि महानिशा की रात्रि पर तांत्रिकों के द्वारा की जाने वाली पूजा आदि के दौरान कहा कि नगर मजिस्ट्रेट अपने स्तर पर अतिरक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती करें, तथा पुलिस की टीम बनाकर गश्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी आने वाले श्रद्धालुओं को कतारवद्ध तरीके से दर्शन करायें तथा आने वाले श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, सहित सभी उपजिलाधिकारी व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रोडवेज परिसर विन्ध्याचल में राज्य गंगा स्वच्छ गंगा के सहयोग से आयोजित नमामि गंगे प्रदर्शनी में भी दिन व रात्रि लगभग 11 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड रही तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द श्रद्धालुओं के द्वारा उठाया गया। प्रदर्शनी में गंगा को स्वच्छ रखने के लिये किट लगाये गये हैं जिनमें गंगा में पालीथील आदि न फेकने व उसे स्वच्छ रखने का सन्देश का स्लोगन लिख हुआ है जिसे आने वाले यात्रियों के द्वारा ध्यानपूर्वक पढा जा रहा हैं  सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगायक वेचन लाल विन्द, व विद्यासागर प्रेमी, अशेकधर दूबे, गायक हरिशचन्द्र तथा रमापति पाल के द्वारा देवी, गीत भजन व श्रद्धालुओं की मांग पर लोकगीत व चैती सुनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सूचना अधिकारी व विज्ञान एवं प्राद्योगिकी अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा मॉं विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

 

रन फार वोट 12 अप्रैल व बोट रैली 18 अप्रैल को
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल के निर्देशन में 12 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से मतदाता जागरूकता लाने के लिये तथा 75% प्लस मतदान कराने के लिये स्थानीय जी0 आई0 सी0 इंटर कालेज से रन फार वोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रन फार वोट कार्यक्रम में 2089 लोग भाग लेगे जिसमें छात्र/छात्रायें, अधिकारी/कर्मचारी, खिलाडी सहित अन्य जनपदवासी भाग लेगे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ही दिनांक 18 अप्रैल, 2019 को विन्ध्याचल पक्का घाट से मीरजापुर नारघाट तके जिलाधिकारी के निर्देशन में 500 नावों की रैली निकाली जायेगी, यह रैली विन्ध्याचल पक्काघाट से प्रातः 7 बजे चलकर मीरजापुर के नारघाट पर आकर समाप्त होगी। प्रत्येक नाव में 5 से 7 छा़त्र छात्रायें, अध्यापक, अधिकारी/कर्मचारी व नगरवासी रहेगें। रैली के बीच-बीच में नावों पर ही चार सांस्कृतिक दलों के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर आधारित गीत प्रस्तुत किये जायेगें, जिसमें मतदाता के लिये जनपद की ब्रांड अम्बेस्डर/लोकगायिका उषा गुप्ता के अलावा लोकगायक डा0 मन्नू यादव, शिवलाल गुप्ता, लोगायिका अजीता श्रीवास्तव अलग-अलग नावों पर अपने दल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त दोनों कार्यक्रम के लिये जिस अधिकारी जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे उनके द्वारा निष्ठापूर्वक निभाया जाये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!