0 केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा –
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के नारे को साकार कर रहे हैं
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर ।
किसी भी देश को पूर्ण रूप से विकास तभी सम्भव है, जब वहां रहने वाले समाज के सभी वर्गों का जीवन स्तर बेहतर हो। उनका विकास हो और समाज की मुख्य धारा में स्थापित हो। हमारे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के सभी वर्गों का समान रूप से विकास के प्रति दृढ़ संकल्प हैं। इसी के मद्देनजर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सब का साथ सबका विकास’ का नारा दिया। व्यापारियों के हित के लिए लगातार केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार काम कर रही है। भाजपा अपना दल (एस) एवं निषाद पार्टी की तरफ से मीरजापुर संसदीय क्षेत्र की संयुक्त प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को मीरजापुर नगर में मोदनवाल समाज, उमर वैश्य समाज, सिख समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की अलग-अलग मुलाकात के दौरान यह बात कही। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के सभी वर्गों का जीवन स्तर बेहतर कर रही है। इस मौके पर अनुप्रिया पटेल के साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, मोदल समाज के अध्यक्ष विष्णू गुप्ता, जिला महामंत्री भाजपा आशूकांत चुनाहे, शोभ नाथ वैद्य, राम कुमार विश्वकर्मा, अतीन गुप्ता, गणेश उमर, सिख समाज के जसविन्दर सिंह सरना, भूपेन्द्र सिंह डग रघुवीर सिंह, जसवीर सिंह, जसवन्त सिंह सरना, धर्मपाल सिंह, जगजीत सिंह डग तरणजीत सिंह, हनी सिंह आदि उपस्थित थे।
भाजपा अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल जी ने मण्डी समिति (जंगीरोड) पहुंचकर फल व सब्जी व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। श्रीमती पटेल ने कहा कि भाजपा अपना दल (एस) पार्टी ने सदैव आपके हितों के लिए लगातार संवेदनशील है। व्यापारी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार में सुरक्षित है। मुख्य रूप से फुन्नू सोनकर, रमेश यादव, राजू सोनकर, श्याम सुन्दर केशरी, श्याम सिंह, भोला सोनकर सहित आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी ने मीरजापुर नगर के मुकेरी बाजार स्थित भाजपा महिला मोर्चा की नगर महामंत्री श्वेता गुप्ता जी के आवास पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने समाज के निचले तबके को प्रधान मंत्री आवास, महिलाओं के लिए उज्ज्वला गैस कनेक्शन, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग प्रत्येक घर को शौचायलय दिया। हमने मीरजापुर जनपद में लगभग हर वर्ग के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण कराने का प्रयास किया। श्रीमती पटेल ने कहा कि सत्ता में फिर आने पर हमारी सरकारें छोटे व्यापारियों को पेंशन, किसानों को पेंशन और मछली पालन से जुड़े मछुआरा भाइयों के बेहतर जीवन यापन के लिए अलग से जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया जायेगा। मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी, निर्मला राय, उमा बरनवाल, सविता चन्द्रा, इन्दू गुप्ता, नीलम मालवीय, दीपा उमर, रूबी उमर आदि प्रमुख महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर नगर के महन्त शिवाला निवासी रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजयशंकर गुप्ता, नगर के बुन्देलखण्डी निवासी सेक्टर संयोजक गुंजन चैधरी, रमई पट्टी निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष कुंवर साव, लोहिया तालाब निवासी भाजपा सभासद विनोद मौर्या सभी के आवासों पर पहुंचकर मुलाकात की। मुख्य रूप से सभासद राजेश सोनकर, सतीश केशरवानी, देवी सेठ, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम आसरे सरोज आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित बाइक जुलूस में शामिल हुई।
भाजपा अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल जी ने गुरूवार को नगर के संकट मोचन निवासी पूर्व सेक्टर संयोजक भाजपा शशिकांत मोदनवाल का देहान्त होने पर उनके घर पहुंचकर परिवार वालों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया।