LOKSABHA CHUNAV 2019

मतदाता जागरूकता मैराथन रैली को डी0एम0 ने हरी झडी दिखाकर किया रवाना

0 डी0एम0 व सी0 डी0ओ0 ने छात्र /छात्राओं के साथ लगायी दौड
0 प्रत्येक विधान सभा में होगा दो-दो सखी बूथ

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।  

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन -2019 में जनपद में मतदान का प्रतिशत को कम से कम 75 पतिशत से अधिक करने हेतु लोगों को जागरूकता लाने हेतु राजकीय इंटर कालेज से पुलिस लाइन तके वोट फार रन (क्रास कंट्री रेस) का आयोजन किया गया। इस क्रास कंट्री रेस में जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी प्रिंयंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह सहित सभी अधिकारियों ने छात्र/छात्राओं के साथ दौड लगायी तथा रास्ते भर सारे काम छोड दें, 19 मई को वोट दें, तथा सारे काम छोड देई, चला सखी वोट देई, एवं मीरजापुर की शान 75 प्लस मतदान आदि का नारा लगाते हुये वोट फार रन कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अनुराग पटेल प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी पिंरयका निंरजन ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा शाति व सन्देश का प्रतीक 25 कबूतर को भी उडाया गया, सभी कबूतरों के गले में एक सन्देश लिखकर माला के रूप् पहनाया गया जिसमें ’’ कबूतर जा, कबूतर जा, 19 मई को वोट की चिट्ठी सारे वोटर को पहुॅचा। कबूतर जा, कबूतर जा। लिखा गया था। इसी दौरान जीआई0सी0 व पुलिस लाइन दोनो स्थनों पर लगभग 2089 रंग बिरंगे गुब्बारें भी छोडे गये जिसके उछते ही आसमान रंग बिरंगा दिखने लगा।  वोट फार रन जी0आईसी0 प्रारम्भ होकर गिरधर चौराहा,  वासली गंज वाटा चौराहा, संकट मोचन मार्ग, रामबाग, टी0वी0 अस्पताल तिराहा, कलेक्ट््रेट से रमई पट्टी होते हुये पुलिस लाइन में जाकर विशाल सभा के रूप् में परिवर्तित हो गया। इस कार्यक्रम में ढाई हजार से प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी, के अलावा लगभग एक हजार अध्यापक, छात्र/छात्रायें शामिल रहे।

पुलिस लाइन में मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मतदाता जागरूकयता के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नामित ब्रांड अम्बेस्डर उषा गुप्ता के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत’’ करने चलो रे मतदान, सुनो रे भइया, बहिनी हमार,,,,, तथा आवा चला चली वोट देई आई पिया,,, सहित कई गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिये सन्देश दिया। लोक गायक डा0 मन्नू यादव के द्वारा भी जागरूकता पर आधारित कई गीत सुनाये गये इसी क्रम लोकगायक शिवलाल गुप्ता के द्वारा  ’’ हमार बेटवा भइल बा सयान पियां, मरी मतदान पिया ना,,, सुनाकर मतदान के लिय सन्देश दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों से अपील करते हुये कहा गया कि विगत निर्वाचनों में मीरजापुर का मतदान प्रतिशत काफी कम हुआ है जिसके कारण से प्रदेश में काफी पीछे रह जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 19 मई को सभी लोग सबसे पहले अपने घरों से निकल कर सबसे पहले अपने-अपने बूथ पर जाये और अपने मताधिकार का प्रयोग करें तभी कोई काम करें। उन्होंने कहा कि जनपद का प्रतिशत प्रदेश में सबसे पहले स्थान पर आये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार प्रत्येक विधान सभा के अन्तर्गत दो-दो सखी बूथ बनाया जायेगा जिसमें सभी मतदान कर्मी महिला होगी। मुख्य विकास अधिकारी पिंयका निरंजन ने भी 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यू0 पी0 सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम का समापन किया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रन फार वोट की दौड़ शुरू हुई। इस दौड़ प्रतियोगिता में अध्यापकों की तरफ से विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजनाथ तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील लाल श्रीवास्तव, दप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी लालगंज आशुतोष दूबे, जिला विद्यालय निरीक्षण देवकी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 अमरेन्द्र कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, ए0आर0टी0ओ0 अल्का शुक्ला के अलावा अन्य सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!