जन सरोकार

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने पं० राम चंद्र शुक्ल पार्क में फव्वारे का किया उद्घाटन

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी से अनुराग पटेल ने शुक्रवार को सायं काल नगर के बरौंधा तिराहे पर स्थित पंडित रामचंद्र शुक्ल पार्क के भीतर नवनिर्मित फौवारा का फीता काटकर व बटन दबाकर शुभारंभ किया। पंडित रामचंद्र शुक्ल पार्क काफी समय से उपेक्षा का डांस झेल रहा था, जिस पर जिला अधिकारी अनुराग पटेल की नजर पड़ी और विंध्य विकास प्राधिकरण के द्वारा 14 लाख 62 हजार की लागत से कार्यदाई संस्था आरईएस के द्वारा सुंदरीकरण एवं फव्वारे का निर्माण कराया गया। जिलाधिकारी ने कहाकि बरौंधा कचार तिराहा प्रमुख मार्गों के मध्य नगर में प्रवेश के इन प्वाइंट पर स्थित है। बाहर के लोगों के आने पर मिर्जापुर की छवि इसके माध्यम से लोगों के मन में बसती है। जिलाधिकारी काफी दिनों से अपनी देखरेख में फौवारे का निर्माण कराया गया।

कार्यदाई संस्था आरईएस के अधिशासी अभियंता रविकांत वर्मा ने बताया कि यह फौवारा सात रंगों में दिखेगा तथा फौवारे के किनारे घंटाघर, ओझला पुल,  पक्का घाट तथा विण्ढमफाल का चित्र सुंदरता के लिए बनाया गया है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आरईएस रविकांत वर्मा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, बरौंधा कचार के सभासद के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!