विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्ज़ापुर।
जिले के पड़री थाना क्षेत्र के चाँदलेवा पहाड़ी पर इन दिनों अवैध खनन व परिवहन का सिलसिला जोरों पर जारी है। पत्थर खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन के साथ साथ अवैध ब्लास्टिंग भी ब्यापक पैमाने पर कराया जा रहा है।अवैध खनन व परिवहन व ब्लास्टिंग से पड़री से लहौरा सम्पर्क मार्ग भी पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है। कुछ अवैध खनन माफिया भोर व रात्रि में पहाड़ो पर अवैध खनन व परिवहन कराने में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ रहे है।अधिकारियों की निद्रा टूटने से पहले क्षेत्र के लगभग दर्जन भर टिपर व ट्रैक्टर इन पहाड़ियों से अवैध खनन के पत्थर व पटिया लादकर वो भी बिना एम एम 11 के अवैध परिवहन कर अपने गंतब्य को पहुँच जाते है। बताते है कि इन पहाड़ियों पर चार बजे भोर से ही ट्रैक्टर व टिपरो की अवैध खनन क्षेत्रो में भरमार सी लग जाती है। इसकी जानकारी खनन व परिवहन विभाग के अधिकारियों तक को नही हो पाती या फिर सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार लोग चुप्पी साधे है। हालाकि जब तक अधिकारियो व कर्मचारियो का खनन क्षेत्र में जाने का समय होता है, तब तक अवैध खनन माफियाओ का कामधाम पहाड़ों के तरफ से समाप्त हो चुका होता है। क्षेत्र के लोगो ने क्षेत्र के पहाड़ियों पर हो रहे अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग जिलाधिकारी से की है।इससे जहाँ एक तरफ अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगेगा वहीं दूसरी तरफ सरकारी राजस्व में वृद्धि भी होगी।