धर्म संस्कृति

अनुप्रिया पटेल ने वैशाखी पर्व पर रतनगंज गुरूद्वारा में मत्था टेका, डा0 अम्बेडकर जयंती कार्यक्रमो मे हुई शामिल

वैशाखी पर्व पर हमें समाज में समरसता व परास्परिक सौहार्द बढ़ाने और समर्पण की भावना से सेवा का संकल्प लेना चाहिए: अनुप्रिया पटेल
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा, अपना दल (एस) एवं निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रविवार को वैशाखी पर्व के अवसर पर रतनगंज स्थित गुरूद्वारा में मत्था टेका और लोगों को वैशाखी पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वैशाखी का त्यौहार किसानों के जीवन में उमंग एवं उल्लास का संदेश देता है। फसल तैयार होने पर खुशी व्यक्त करने वाला यह त्यौहार देश के विभिन्न हिस्सों में विविध लोक पर्वों के रूप में मनाया जाता है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस पर्व पर हमें समाज में समरसता व परास्परिक सौहार्द बढ़ाने और समर्पण की भावना से सेवा का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर राम कुमार विश्वकर्मा, हरदीप खुराना, जसविंदर सरना, जसवंत सिंह सरना इत्यादि मौजूद रहें।

दर्जनों गांवों में जनचौपाल में हुईं शामिल
अनुप्रिया पटेल ने रविवार को राजगढ़, नदिहार, राजगढ़, दरवान, दरा, अहरौरा, घमहापुर, पट्टी खुर्द में आयोजित विभिन्न जनचौपालों में भाग लिया। इस मौके पर अनुप्रिया पटेल ने पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मंच  सुजीत पटेल, प्रदेश सचिव युवा मंच अवधेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश केशरी, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, दल्लू सिंह, डॉ.गुरूचरण से मुलाकात कीं।

बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर जाति और अन्य पूर्वाग्रहों से मुक्त आधुनिक भारत के निर्माण के लिए आजीवन संघर्षरत रहें: अनुप्रिया पटेल
0 अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘बाबा साहब ऐसा समाज चाहते थे, जहां महिलाओं और कमजोर वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हों।’
संविधान के निर्माता एवं वंचितों, गरीबों, पिछड़ों के मसीहा बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा, अपना दल (एस) एवं निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने रविवार को नगर के घूरहु पट्टी में बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कीं। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर हमारे देश के ऑइकन और संविधान निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर जाति और अन्य पूर्वाग्रहों से मुक्त आधुनिक भारत के निर्माण के लिए आजीवन संघर्षरत रहें। बाबा साहब ऐसा समाज चाहते थे, जहां महिलाओं और कमजोर वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हों।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी,  राजेश भारती,  रामचंद्र सोनकर,  संजय यादव,  नितिन विश्वकर्मा,  मनमोहन बैसवार, सभासद  राजेश सोनकर,  कविता सिंह राजपूत, उमा बरनवाल,  श्वेता गुप्ता, प्रसन्न साहू इत्यादि उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!