अभिव्यक्ति

बाबा साहेब के सपनों का भारत कांग्रेस ही बना सकती है:  ललितेशपति त्रिपाठी

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

पिछले 5 सालों में दलित और शोषित वर्ग खिलाफ घृणाजनित अपराध लगातार बढ़े हैं. फिर चाहे गुजरात के उना का मामला हो या हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या का मामला ही ले लिजिए. केंद्र की मोदी सरकार मौत की जांच कराने के बजाय यह साबित करने में लगी रही कि रोहित वेमुला दलित है या नहीं. मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हुए ये बाते कहीं.

5 सालों में लोकतांत्रिक मूल्यों पर लगातार प्रहार हुआ

ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें आगाह किया था कि हम नजर रखें कि इंसानी रिश्तों को चलाने वाले सिद्धांत के रूप में लोकतंत्र कही देश से गायब ना हो जाए. बाबा साहेब के ये शब्द आज के दौर में उतने ही मौजूं हैं, क्योंकि पिछले पांच सालों में देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर लगातार प्रहार हुआ है। सत्ता को कटघरे में खड़ा करने वालों, सवाल पूछने वालों को देशद्रोही बताकर उनका मुंह बंद करने की कोशिश हो रही है. लेकिन लोकतंत्र हमारी धमनियों में खून की तरह दौड़ता है और इतिहास गवाह है जब-जब लोकतंत्र पर हमला हुआ है जनता ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.

बाबा साहेब के सपनों का भारत कांग्रेस ही बना सकती है

ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत कांग्रेस पार्टी ही बना सकती है. बाबा साहेब का सपना था कि वंचित और शोषित-एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग को समान अधिकार मिले. इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में समान अधिकार आयोग के स्थापना का ऐलान किया है. ताकि इस वर्ग के लोगों को शिक्षा, रोजगार और आर्थिक क्षेत्र में समान अवसर प्राप्त हों। ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर सरकारी नौकरियों में एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के बैकलॉग भरे जाएंगे. इसके साथ ही संविधान में संशोधन कर रिजर्वेशन में प्रमोशन का प्रावधान करने का ऐलान भी कांग्रेस घोषणापत्र में किया गया है। सरकारी शिक्षण संस्थानों में दलित और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण तो है ही लेकिन कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वायदा किया है कि सरकार बनने पर कानून के माध्यम से उच्च शिक्षा के निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी का वायदा है कि दलितों के खिलाफ घृणा के अपराध से निपटने के लिए सख्त कानून बनाए जाएंगे. ताकि समाज में वर्गीय संघर्ष को रोकने में कामयाबी हासिल हो सके।

बीजेपी का अंबेडकर प्रेम महज दिखावा

ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति प्रेम महज दिखावा और सांकेतिक है. ये लोग एक तरफ तो बाबा साहेब को सिर माथे पर बिठाने का ढोंग करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इनके नेता और समर्थक लगातार बाबा साहेब के वुसूलो और आदर्शों पर प्रहार करते हैं।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!