विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
संविधान सभा के अध्यक्ष देश के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर की जयंती रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष राजधर दुबे की अध्यक्षता में मनाई गयी, जिसमे जिला उपाध्यक्ष ने कहा बाबा साहब ने दलितों के उथान एवं अल्पसंखको के कल्यान के लिए संविधान की सरंचना किया है और देश की एकता एवं अखंडता के लिए आजीवन समर्पित रहे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अबुदल वहीद खान ने कहा कि बाबा साहब आज नही है, लेकिन उनके आदर्श और समाजवाद आज भी देश में कायम है। पीसीसी सदस्य शिवशंकर चौबे ने कहा कि बाबा साहब के राष्ट्र निर्माण के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। इंटक के राष्ट्रिय सचिव शशि भूषण दुबे कंचनी ने कहा कि बाबा साहब के एक सौ अठाईसवी जयंती पर देश को एकता अखंडता बनाये रखने के लिए हम सब संकल्पित है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम श्रंगार दुबे ने कहा कि बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलकर के उनके कार्यक्रमों को आगे बढ़ने की जरूरत है। इस अवसर पर भारतेंदु यादव, शशि भूषण दुबे, स्वरूप सिंह, विवेक कुमार पाण्डेय, जनार्दन पाण्डेय, रंग बहादुर मालवीय, विनोद जयसवाल, संदीप मिश्रा, अशोक गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, इफ्तेखार हासमी, नविन मिश्रा, छोटे खान, आदि ने संबोधित किया।