ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में गुरुवार को जनपद में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। मअभियान के दौरान मजनपद में 80 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 07 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना कोतवाली शहर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि महुवारिया के पास से अख्तर पुत्र अगसर अंसारी निवासी गोसाई तालाब थाना कोतवाली शहर को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में कोतवाली शहर में अपराध संख्या-393/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। उपनिरीक्षक सतीश कुमार सिंह थाना अहरौरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जुड़ई के पास से रमेश सिंह पुत्र बिरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी मदारपुर थाना अहरौरा को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा में अपराध संख्या-368/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
उपनिरीक्षक सतीश कुमार सिंह थाना अहरौरा मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जुड़ई के पास से रमेश सिंह पुत्र शमशेर अली पुत्र रहमान निवासी अमरा थाना चकिया चंदौली को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा में अपराध संख्या-369/17 व 369/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी नारायनपुर थाना अदलहाट मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम बहादुरपुर के पास से शंकर उराव पुत्र स्व0 सवाना निवासी जियावरवा टोली थाना लोहरदग्गा झारखण्ड को 15 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट में अपराध संख्या-460/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी नारायनपुर थाना अदलहाट मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम बहादुरपुर के पास से सुनील लोहार पुत्र पाण्डेय लोहार निवासी नवडीहा थाना घाघरा गुमला झारखण्ड को 15 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट में अपराध संख्या -461/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी नारायनपुर थाना अदलहाट मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम बहादुरपुर के पास से महवीर गोड़ैत पुत्र बंधन गोड़ैत निवासी चैनमांडा थाना बडगू रांची झारखण्ड को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट में अपराध संख्या-462/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी नारायनपुर थाना अदलहाट मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम बहादुरपुर के पास से टिगरी प्रसाद पुत्र रामविशुन निवासी कमालपुर थाना अदलाहट को 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना अदलहाट में अपराध संख्या-463/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।