0 जिलाधिकारी ने चैत्र नवरात्र मेला सकुशल समपन्न होने पर सभी को दी बधाई
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
चैत्र नवरात्र मेला विन्ध्याचल में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने चैत्र नवरात्र मेला-2019 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंब से सम्पन्न होने पर सभी अधिकरियों/कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों, पण्डा समाज के पदाधिकारियों व विन्ध्याचल के निवासियों, पत्रकार बन्धुओं, स्काउछ गाईड के अधिकारियों व स्काउड गाइड के बच्चो, सांस्कृतिक मंत्र प्रतिभाग करने वालें सभी सांस्कृतिक दल के सदस्यों व कविगणं सहित ग्रामीण क्षेत्र व नगर क्षेत्र के सभी सफाई कर्मियों, सकुशल मेला सम्पन्न कराने के लिये बधाई व धन्यवाद दिया। प्रशासनिक भवन में 14 अप्रैल 2019 सायंकाल अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विन्ध्याचल में नवरात्र मेला पूर्वाचल का सबसे बडा मेला है यहां पर देश के विभिन्न प्रान्तों से दर्षनाथी मॉ का दशन-पूजन करने आते हैं और विन्ध्साचल एक मिनी भरत के रूप में उभर कर आता है। इतनी भीड को सम्भालने व सभी यात्रियों को विभिन्न प्रकार सुविधायें प्रदान के साथ सकुशल मॉं का दर्षन कराना सभी के सहयोग से ही सम्पन्न हो सका है।
डा0 भीमराव अम्बेडकर के 128 वी जयंती के अवसर पर चैत्र नवरात्र मेला विन्याचल में अनुराग पटेल के निर्देशन में आयोजित नमामि गंगे प्रदर्शनी व सांस्कृतिक मंच सांयकाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के कई नामी गिरानी कवियों व शायरों ने अपनी रचनाओं को सुनाकर उपस्थित दर्शनार्थियों को ओत-प्रोत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में ए0आर0एम0 रोडवेज ने मॉं विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि/जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 अमरेन्द्र कुमार पौत्सायन ने की। कवि सम्मेलन में सर्वप्रथम जनपद का मशहुर कवयित्री नन्दनी वर्मा ने सरस्वती वन्दना सुनाकर के बाद डा0 अम्बेडकर जी के जीवन व उनके व्यक्तित्व कृतिव पर अधारित कविता सुनाया जो उपस्थित श्रेताओं के द्वारा देर तक भरत माता की जाय के नारे लगाते रहे। इस दौरान विनीत आनन्द ने मंच का सफल संचालन करते हुये डा0 अम्बेडकर के विचारों से लोगों को अवगत कराया। इसी क्रम में शायर शहजाद मीरजापुरी, मो0 मोहीब, इरफान कुरैशी, कवयित्री डा0 सुधा सिंह, पत्रकार के0जी0वर्मा, युवा कवि शुभम, के द्वारा डा0 अम्बेडकर के जीवन पर आधारित कवितायें सुनयी गयी गयी समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को दूर तथा डा0 अम्बेडकर जी के बतायें गये पद चिन्हों को आत्मसात करने का सन्देश दिया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ए0आर0एम0 रोडवेज को जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 अमरेन्द्र कुमार के द्वारा अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया गया तथा ए0आर0एम0 के द्वारा जिला सूचना अधिकारी एवं नगर अभियन्ता डूडा रामजी उपाध्याय को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। नगर अभियन्ता व जिला प्रोवेशन अधिकारी के द्वारा उपस्थित कवि व शायरगण को अंगवस्त्रम भेट कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि व उपस्थित अधिकारियों व कविगण के द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।