विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार के द्वारा डॉक्टर सविता मेमोरियल ग्लोबल अकैडमी चुनार में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वहां पर नोडल अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता द्वारा वहां के छात्रों को संचारी एवं गैर संचारी रोगों के बारे में बताया गया एवं संक्रमण नियंत्रण के उपाय बताए गए साथ ही साथ सभी छात्रों को हैंड वॉश के तरीके बताए गए उसके उदाहरण प्रस्तुत किए गए और स्वच्छता की शपथ सभी को दिलाया गया और सबसे पहले इसकी शुरुआत घर से करे न गंदगी करें न गंदगी करने दे स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है इसलिए अपने आस-पड़ोस घर विद्यालय अस्पताल सभी जगहों को स्वच्छ करें श्रमदान करके उन जगहों की स्वच्छता बनाए रखें और जैविक अपशिष्ट प्रबंधन पर ध्यान दें गीला कूड़ा सुखा कूड़ा , रसायनिक कूड़ा को अलग अलग करें और उसका उचित निस्तारण करें इस कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राएं अध्यापक बंधु इत्यादि उपस्थित रहें।