0 जिलाधिकारी के साथ शामिल हुये 400 नावों पर 3000 लोग
0 ’’सारे काम छोड देई-सबसे पहले वोट देइ’’ व ’’मीरजापुर की शान 75 प्लस मतदान’’ के गूजतें रहे नारे
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निदेशन में जनपद मीरजापुर में मतदान की तिथि 19 मइ्र, 2019 को मतदन का प्रतिशत बढाने जाने व जनपद में कम से कम 75 प्रतिश्ता से अधिक मतदान के निमित्त जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल , पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, व प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी प्रिंयंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0एम0 अन्सारी, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव के द्वारा आज विन्ध्याचल के पक्का घाट से नारघाट मीरजापुर तक एक अनोखी व ऐतिहासिक नाव रैली निकाली गयी। मॉ गंगा नदी के नहरों पर निकाले गये मतदाता जागरूकता रैली में जनपद के कोने-कोने से लगभग तीन हजार लोगों ने भाग लिया और 400 नावों पर सवार होकर विन्ध्याचल के पक्का घाट से मीरजापुर के नारघाट तक गये जहां पर रैली को एक सभा के रूप पर परिवर्तित कर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि मीरजापुर नगर और विन्ध्याचल नगर मॉ। गंगा के किनारे-किनारे लगभग 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में बसा हुआ है जिसमें गगा के दोनों किनारे पर काफी संख्या में लोग निवास करते हैं जिसमें एक तरफ जहां शहर के लोग है। तो दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता बसे हुये हैं।गंगा के दोनों किनारे बसे लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिये जागरूक करने के लिये नाव रैली निकाली गयी है, रैली का थीम है कि फ्लोट फार वोट जिसका मतलब है कि आज गंगा में टहले और अधिक से अधिक मतदान करें, और जनपद का मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत से अधिक ले जाये। रैली में 400 नाव श्ज्ञामिल की गयी है जिसमें छोटी नाव पर 5 से 6 लोग, मध्यम श्रेणी के नाव पर 15 से 20 लोग तथा बडी नाव पर 30 से 40 लोगों को बैठाने की व्यवस्था की गयी थी, प्रत्येक नाव लाइफ जैकेट तथा गोताखोर व तैराक, चिकित्सक व पुलिस के जवान को भी बैठाया गया है। इस तरह से लगभग 3000 लोग नाव पर बैठ कर मॉं गंगा के गोद में तैरते हुये शहर व गांववासियों को 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने के लिये जागरूकग व प्रेरित किया जा रहा है। गंगा के दोनो किनारों पर बसे निवासियों के द्वारा वोट रैली में भाग लेने वालों का किनारे पर खेडे होकर स्वगत भी कर रहे थे। जिलाधिकारी ने बताया कि रैली में प्राथमिक व माध्यमिक तथा मदरसों के अध्यापक, छात्र/छात्रायें, आंगनवाडी कार्यकत्री, सभी अधिकारीगण, एन0आर0एल0एम0 की महिलायें, सफाई कर्मी, ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सांस्कृतिक दल के कलाकार, पिंरट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, आदि लों ने रेली में प्रतिभाग किये कर पूरे जनपदविसयों तक सन्देश देने का काम किये है। कि 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करें ताकि हमारे जनपद का मान सम्मान प्रदेश प्रथम स्थान पर रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने वोट रैली में शामिल सभी नाविकों, पत्रकार बन्धुओं, अध्यापक, आंगनवाडी, एन0आर0एल0 समूह की महिलायें, व सभी शामिल लोगों को धन्वाद व आभार व्यक्त किया।
आज के इस वोट रैली में 400 छात्र/छात्रायें, 100 स्काउड गाइड, अल्प संख्याक मदरसों से 100 छात्र/छात्रायें, 100 एनआर0एल0एम0 की महिलायें, 100 लेखपाल, 200 पुलिस कर्मी महिला व पुरूष, 300 अध्यापक, इलेक्टृ्रनिक मीडिया के सहित लगभ 3000 लोग वोट रैली में अपना प्रतिभाग किया। इस रैली में स्काउड बाइड के बच्चें के द्वारा सुमधुर बैड बाजा का धुन भी बजाया गया। इसके अलावा बीच-बीच में सांस्कृतिक कायक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमं मतदाता जागरूकता के लिये निर्वाचन आयोग की ब्रांड अम्बेस्डर /लोकगायिका उषा गुप्ता के अलावा कजली गायकि श्रीमती अजीता श्रीवास्तव, लोकगायक डा0 मन्नू यादव, लोक गायक शिवलाल गंप्ता, अमरनाथ शुक्ला, बनारसी के अलावा उद्घोषक संजय श्रीवास्तव व आशीष श्रीवास्वत ने भी रैली में शामिल होकर मतदान जागरूकता के प्रति अपना प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, लालगंज आश्ज्ञुतोष दूबे, चुनार सत्य प्रकाश सिंह, मडिहान सुरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर शिव प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त उन0आर0एल0एम0 दीनानाथ वर्मा, उपायुक्त उद्ृयोग विनोद कुमार चौधरी के अलावा सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।