– मछलीशहर से टिकट न मिलने पर छोडा भाजपा का दामन
– फूलन देवी के नाते मिला राजनीतिक पहचान
– 2009 मे अपना दल से लडे थे लोकसभा
– बोले: मुलायम ने मछुआरा समाज की फूलन को और अखिलेश ने मुझे विरासत मे दिया सम्मान
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
मछुआरा समाज के मछली से संबंधित मछलीशहर से सांसद के रूप मे प्रतिनिधित्व करने वाले रामचरित्र निषाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिर्जापुर लोकसभा से सपा बसपा समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है। रामचरित्र निषाद मछलीशहर से इस बार भाजपा से टिकट न मिलने पर नाराज हुये और भाजपा का दामन छोड सपा ज्वाइन कर लिया।
सपा के नये प्रत्याशी रामचरित्र निषाद के राजनीतिक कैरियर की शुरुआत उन दिनो हुई जब 1996 मे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने फूलन देवी को मिर्जापुर से लोक सभा प्रत्याशी घोषित किया। उनके चुनाव प्रचार मे रामचरित्र निषाद दिल्ली से मिर्जापुर आये और यही से उन्हे राजनीतिक पहचान मिली। पूर्व सांसद फूलन देवी की हत्या के बाद रामचरित्र कांग्रेस मे चले गये। वर्ष 2000 से 2007 तक कांग्रेस मे रहे। इस दौरान इन्होने 2007 मे संत कबीर नगर जिले के मेहदावल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में आजमाइश की, लेकिन सफलता नही मिली।
वर्ष 2009 मे पहली बार मछलीशहर सुरक्षित सीट घोषित हुई तो उन्होने मछलीशहर से टिकट मांगा लेकिन कांग्रेस ने उन्हे टिकट नही दिया। उस समय अपना दल से लोकसभा लडे और लगभग एक लाख मत प्राप्त किये।
रामचरित्र निषाद ने वर्ष 2010 मे विनय कटियार के नेतृत्व मे भाजपा ज्वाइन किया और 2014 मे भाजपा ने मछलीशहर से प्रत्याशी घोषित किया। इस चुनाव मे रामचरित्र सफल हुए और सांसद के रूप मे मछलीशहर का प्रतिनिधित्व किया।
बातचीत के दौरान उन्होंने कहाकि हमारी इमानदारी और लोकप्रियता को भाजपा हजम नही कर पायी और इस बार टिकट काट दिया। कहाकि भले ही मछलीशहर से टीकट नही मिला। मै सपा राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश और देश के मछुआरा समाज की ओर से बधाई देता हू कि जिस तरीके से उनके पिता मुलायम सिंह यादव जी ने पूर्व सांसद फूलन देवी को सम्मान दिया, उसी नक्शे कदम पर अखिलेश यादव ने फूलन देवी के मिर्जापुर मे मुझे भेजकर सम्मान दिया है, वह सम्मान अवश्य साकार करने का काम करेगे।
बता दे कि सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पूर्व मे घोषित सपा, बसपा, रालोद समर्थित संयुक्त प्रत्याशी राजेन्द्र एस बिन्द के स्थान पर मछलीशहर सांसद रामचरित्र निषाद को मिर्जापुर लोकसभा से सपा उम्मीदवार घोषित कर दिया। हालांकि राजनीतिक गलियारे मे इस परिवर्तन की तरह तरह की चर्चा है।