LOKSABHA CHUNAV 2019

तीसरे दिन के प्रशिक्षण में अनुपस्थित 44 कार्मिकों से सीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

* 23 अप्रैल को प्रथम पाली में उपस्थित होकर ले प्रशिक्षण अन्यथा दर्ज होगी एफआईआर
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मीरजापुर।
लोक सभा सामान्य निर्वाच-2019 को स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के क्रम में प्रथम प्रशिक्षण के तीसरे दिन 44 कर्मचारियों के अनुपस्थित पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रियंका निरंजन ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा है कि अनुपस्थित कर्मचारी दिनांक 23 अप्रेल को होने वाले प्रथम पाली के प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा करा सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित कार्मिकों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु कई बार निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से फोन करके एवं मोबाइल पर मैसेज करने के उपरान्त भी उपस्थित नहीं हो रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इन कार्मिकों द्वारा लापरवाही एवं शिथिलता बरती गयी, जो दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुये कहा कि अपने- विभागीय कर्मचारी जिनकी ड्यटी चुनाव कार्य में लगा है और वे प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं कर रहे हैं उन्हें प्रशिक्षण में प्रतिभाग करकने हेतु निदेर्शित करें, अन्यथा उनके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुये कृत कार्यवाही से जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक को अवगत भी करायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!